साफ़ सुथरा और महकता हुआ घर किसे अच्छा नहीं लगता। लेकिन कई बार कुछ छोटे जीवों के कारण यह सफाई पूरी तरह बेकार हो जाती है। उसमे से सबसे पहले मक्खियां भी एक है। जिनका घर में होना काफी इरिटेटिंग होता है। मौसम चाहे गर्मियों का हो या बरसात का मक्खियों का आतंक कम नहीं होती। मक्खियों को बीमारी फैलाने वाले जीवों में से सबसे प्रभावी माना जाता है क्योंकि ये पहले बाहर की कचरे और गंदगी वाली जगहों पर बैठती है और बाद में घर में घुसकर खाने की चीजों पर बैठकर उन्हें दूषित कर देती है।
घर की मक्खियों को कैसे मारे?
मक्खी मारने की दवा कौन सी है?
मक्खी मारने के लिए कौन सी दवा का छिड़काव करें?
Disclaimer -
video is for educational purpose only.
#indianboykk
#lifestyle
Ещё видео!