Congress-backed National Students' Union of India (NSUI) leaders on Wednesday midnight put a shoe garland on the statue of Veer Savarkar at the North campus of Delhi University. This came after RSS affiliated Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) had installed Savarkar’s statue without administration permission. According to reports, around 20 NSUI student shouting Bhagat Singh and Subhash Chandra Bose slogans defaced the statue.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में एनएसयूआई ने वीर सावरकर की मूर्ति को जूतों की माला पहनाई और कालिख भी पोती गई। आपको बताते जाए कि फैकल्टी गेट पर डूसू अध्यक्ष शक्ति सिंह ने वीर सावरकर, सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह की मूर्तियां स्थापित की थीं। एबीवीपी ने प्रशासन से अनुमति लिए बिना ही यहां ये मूर्तियां स्थापित की थीं।अब एनएसयूआई ने इसके विरोध में वीर सावरकर की मूर्ति को जूतों की माला पहनाई और मूर्ति के मुंह पर कालिख पोती. एबीवीपी ने प्रशासन से अनुमति लिए बिना यहां ये मूर्तियां स्थापित की थीं. इस पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव साएमन फारुकी ने कहा कि एबीवीपी ने सदैव सावरकर को अपना गुरु माना है. अंग्रेजी हुकूमत के सामने दया की भीख मांगने के बावजूद, एबीवीपी इस विचारधारा को बढ़ावा देना चाहती है. मैं सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि यह वही सावरकर हैं जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया और तिरंगा फहराने से इनकार कर दिया था. यह वहीं सावरकर है जिसने भारत के संविधान को ठुकरा कर, मनुस्मृति और हिंदू राष्ट्र की मांग की थी.
#DelhiUniversity #NSUI #ABVP #VeerSavarkarStatue
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Subscribe to OneIndia Hindi Channel for latest updates on movies and related videos.
You Tube: [ Ссылка ]
Follow us on Twitter : [ Ссылка ]
Like us on Facebook : [ Ссылка ]
Join our circle in Google Plus : [ Ссылка ]
Download App: [ Ссылка ]
Ещё видео!