IPS Harshavardhan Death: Accident में 26 साल के IPS की मौत, पहली जॉइनिंग से पहले हादसा। Karnataka
#ipsofficer #harshbardhan #roadaccdient
महीनों रात दिन एक करने के बाद देश की सबसे मुश्किल IAS की परीक्षा पास की। माता-पिता का सपना पूरा किया। महज 26 साल की उम्र में IPS जैसा बड़ा मकाम हासिस लिया। पहली पोस्टिंग मिली भी तो ङर से सकड़ों किलोमीटर दूर… सोचिए मां ने कितनी दुआएं देकर भेजा होगा…कि बेटा समाज में नाम करे… पिता ने कितने अरमानों से विदा किया होगा कि जब बेटा वर्दी पहनकर लौटेगा तो फक्र से सीना और चौड़ा जाएगा… लेकिन किसे पता था कि माता-पिता के अरमान एक हादसे की भेंट चढ़ने वाले हैं…
Ещё видео!