#FirstIndiaNews #NarendraModi #RajasthanElection2023 #bjpvscongress #RajasthanPolitics #AshokGehlot #SachinPilot #RajasthanElection2023
About this Video:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आबूरोड़ में जनसभा, कहा-'कांग्रेस ने 10 दिन में किसान कर्ज माफी का वादा किया', 'राजस्थान के लोगों से गारंटी के ढोल पीटे गए', '10 दिन तो छोड़िए 5 साल पूरे होने को है', 'कितनों का कर्ज माफ हुआ है राजस्थान की जनता अच्छे से जानती है', 'किसान के नुकसान की भरपाई केंद्र सरकार करती है', 'PM सम्मान निधि जैसी योजनाओं को गिनाया PM मोदी ने', 'भारत सरकार की एक और नीति से होगा किसानों को लाभ', 'मोटा अन्न जिसमें बाजरा ज्वार यानी श्री अन्न से किसानों का लाभ बढ़ेगा', 'किसानों के लिए कभी गभीरं नहीं रही कांगेस', 'सरदार सरोवर का मैंने काम किया था', 'जिसका लाभ राजस्थान को मिल रहा है', 'कांग्रेस ने तो किसानों को धोखा दिया', सलगांव बांध परियोजना का जिक्र किया, 'कांग्रेस की हमेशा से ही नियत खराब रही है'
'गरीबों की चिंता करने वाली सरकार है हमारी', 'गरीब, दलित और पिछड़ों के विकास की नीति गिनाई', कांग्रेस पर प्रहार किया और कहा, 'समाजों के नाम पर आते हैं उनका भला नहीं करते', 'अपने परिवार का हित साधते हैं कांग्रेसी', 'जो भी राजनैतिक पार्टियों का वोटबैंक बना उसका विकास ही रुका', 'वोटबैंक बनने की गलती न बने कर्तव्यनिष्ठ वोटर बने', 'भेड़ की चाल नहीं शेर की चाल बनकर वोटबैंक न बनकर वोटर बने'
'नाथद्वारा में 5 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास लोकापर्ण किया', 'इसका भी होगा राजस्थान के लोगों को व्यापक लाभ होगा', 'अपनी विभिन्न योजनाओं का किया जिक्र', 'केंद्र द्वारा राजस्थान को दी जाने वाली राहतों को संक्षेप में गिनाया', 'हमने विकसित भारत का लिया है संकल्प', 'अतीत में कांग्रेस सरकारों से जो गलती हुई', 'उससे भी सबक लेना है', 'आज़ाद भारत के इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड क्या है ?', मोदी ने कहा कि '50 साल पहले हुआ था फ्रॉड', 'कांग्रेस द्वारा 50 साल पहले देश मे गरीबी हटाने की जो गारंटी दी गई वही सबसे बड़ा फ्रॉड', 'कांग्रेस नेता अमीर हुए और देश का नागरिक गरीब हुआ', '2014 तक देश के 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों के पास नहीं था शौचालय', '50 करोड़ लोगों का बैंक में खाता तक नहीं था', '16 करोड़ घरों में नल से जल तक नहीं पहुंच रहा था', 'बरसों तक गरीबी हटाओ की बात करके गरीब को तरसाया था कांग्रेस ने', 'BJP ने कांग्रेस के सबसे बड़े फ्रॉड की सच्चाई सामने रख दी है'
'कांग्रेस देश का नुकसान करने से भी बाज नहीं आती', 'कोरोना महामारी में भी अफवाह फैलाने की बात की', 'कांग्रेस चाहती थी कि ज्यादा से ज्यादा लोग मरे', 'ताकि मोदी की गर्दन पकड़ सकते', 'मोदी इनकी साजिश और इनके सामने नहीं झुकता', 'केवल अपने 140 करोड़ देशवासियों के सामने झुकता है'
'कांग्रेस की स्वार्थ की राजनीति का परिणाम राजसरब उठा रहा', 'लड़ाई का भद्दा रूप है यहां', 'कुर्सी की लड़ाई और बचाने का खेल है', 'कैसी सरकार है जहां अपने विधायकों पर CM को भरोसा नहीं', 'न ही विधायकों को अपने CM पर भरोसा है', 'कुर्सी संकट में है तो किसे राजस्थान के विकस की परवाह होगी', 'कानून व्यवस्था पूरी तरह से तबाह हो चुकी', 'अपराधी बेखोफ होकर घूम रहे हैं', 'अपने वोटबैंक की गुलामी और तुष्टिकरण की वजह से कार्रवाई नहीं करती कांग्रेस', 'राजस्थान की मां बहन बेटियों को कीमत चुकानी पड़ती है', 'महिलाओं को तीज त्यौहार भी शंका आशंका में गुजारने पड़ते है', 'दो दिन बाद जयपुर बम धमाकों की बरसी है', 'आज भी उनके परिवार इस उम्मीद से जी रहे है कि', 'एक न एक दिन न्याय मिलेगा', 'लेकिन कांग्रेस सरकार ने वही किया है जिसके लिए कुख्यात रही है', 'कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए आतंकियों पर नरम रूख अपनाया है', 'इसी सोच की वजह से कांग्रेस सरकार ने बम धमाके में कमज़ोर पैरवी की', 'इसी कारण आरोपी छूट गए', 'कांग्रेस लीपापोती की कितनी भी कोशिश करे लेकिन सच्चाई सामने आ चुकी', करौली,बारां,जैसलमेर समेत अन्य जिलों में नहीं हुए विकास पर घेरा राज्य सरकार को
Prime Minister Narendra Modi will launch development projects worth more than Rs 5,500 crore in Rajasthan on Wednesday. He will also address a public rally organised by the party at Abu Road in Sirohi district.
According to the Prime Minister’s Office, the focus of the projects will be on bolstering infrastructure and connectivity in the region. The PMO added that the road and railway works will facilitate the movement of goods and services, boosting trade and commerce and improving the socio-economic conditions of the people in the region
About Channel:
We are First India News Channel (Rajasthan). We are a broadcasting company and one of the leading news channels in Rajasthan. We are highly reliable and most trusted for political news.
First India | First India tv | फर्स्ट इंडिया लाइव
First India News Social Media:
Follow us:
YouTube: [ Ссылка ]
Facebook: [ Ссылка ]
Website: [ Ссылка ]
Twitter: [ Ссылка ]
First India LIVE TV
[ Ссылка ]
This stream is created with #PRISMLiveStudio
Ещё видео!