About :-
Manoj Bajpayee's Bhojpuri Rap Song Has Been Recreated By Rohit Kumar.
SUBSCRIBE Please: [ Ссылка ]
Business Enquiry : rohitsahani7796@gmail.com
All Work - Rohit Kumar
SR PICTURES pressnts
_______________________________________________________________
Original Song Credits :-
Song - Bambai Me Ka Ba
Singer and Performer - Manoj Bajpayee
Lyrics - Dr Sagar
Music - Anurag Saikia
Music Label - T Series
Music Produced & Design by - Prsanna Suresh & Anurag Saikia
Bass - Abhinav Bora
Nagara / Bhor Taal - Kontilou
Studios Recorded Phat Box Studio by - Rupjit Das,
Euphony Studio by - Partha P Das
Mixed & Mastered by - Bhaskar Sarma Euphony Studio
_______________________________________________________________
Hindi Lyrics -
नही तो मुंबई में क्या है
यहा क्या है
नही तो मुंबई में क्या है
यहां क्या हैं
एक एकड़ से ज्यादा
घर हैं मेरा
लेकी मैं सोता हु
एक वाहक में
इस पाश का जीवन जीता हुं
तेल, नमक और शैम्पू का
मेरा ह्रिदय हरा हो जाता है
जब हात डुबाता हु मिट्टी में
मेरी जान अभी भी वही है
मेरे सपनों की उस गर्म चटनी में
क्या है
यहां
जिंदगी जीना चाहता हूं मैं
मेरे खेतो, बगीचों और आंगन में
छोड़कर सब कुछ आया हु
मजबुरी और गरीबी में
कहा
नहीं तो मुंबई में क्या है
यहां क्या है
नहीं तो मुंबई में क्या हैं
क्या है
बनकर मै सुरक्षा पहरेदार
दोगुना ड्युटी में बर्बाद हु
फुसफुसाते हुए दिपक कि तरह
रोज थोडा थोडा जलता हुं
किसकी इतनी इच्छा है
मच्छर से कटवाने की
मुझे बताओ कौन चाहेगा
खुद को ऐसे घबराहट देना
क्या है
यहा क्या हैं
गांव, शहर के बीच में
मै थोड़ा हैरान हुं
दो पेट की रोटी के लिए
बॉम्बे में भटक गया हुं
नहीं तो मुंबई में क्या है
यहां
नहीं तो मुंबई में क्या है
घी,दुध और मख्खन , मिश्री
मेरे गांव में बहुत मिलता हैं
लेकीन यहा काम चलता है
सिर्फ एक वड़ापाव में
गांव में मेरे काम नहीं है
मिलती नही नौकरी वहा
देखो कैसे थक जाते हम
जैसे भेड़ , बकरी यहां
नहीं तो मुंबई में क्या है
यहां
नहीं तो मुंबई में क्या है
वहां अगर कमाई होती
मेरे घर को स्वर्ग बना देती
गांव और जिला छोड़कर
यहा ठोकर क्यो खाते
नहीं तो मुंबई में क्या है
यहां
नहीं तो मुंबई में क्या है
हम कैसे दुख को बाटे
यह लाचारी कोई जिंदगी है
बच्चों और प्यारी पत्नी से
दुर एक साल हो गया है
कौन है जिसने फेक दिया है
हमें यहां मजबुरी में
अपनी छोटी बच्ची को मैं
गोद भी नही ले सकता
बडे बुढे और मां, बाप
तालाब और घाटी खो गया
किसको हम यह दुख बताए
दिल अदंर अदंर टुट गया
नहीं तो मुंबई में क्या है
यहां क्या हैं
नहीं तो मुंबई में क्या है
यहां क्या हैं
कोयता चाकु आरी और हल
और कुल्हाड़ी भी है वहां
लंबा चौड़ा घर दो महले का
मेरी भी है सरकार वहां
मेरे हाथों बनी इमारत
आसमान को छुती है
मै हुं इस झोपडी के नीचे
और छत लीक हो जाती है
क्या हैं
यहा
आकर देखो शहर में तुम
यहां सभी ओर भगदड़ हैं
मुर्गी के तरह जैसी
फसी सबकी जान है
नहीं तो मुंबई में क्या है
यहां क्या हैं
नहीं तो मुंबई में क्या है
क्या है
कडी मेहनत के बाद भी
ना फुटी कौड़ी मिलती है
पॉकेट मनी और खर्चा
घर की कमाई ना जुड़ती है
महानगर के तौर तरीके
मुझे समझ नहीं आते है
बात बात पर डाटते है लोग
ढंग से ना कोई बताता है
नहीं तो मुंबई में क्या है
यहां
नहीं तो मुंबई में क्या है
यहां क्या हैं
उनके मजबूत हाथों में
वहां नियम और कानून है
छोटी छोटी बातों पर
वो कर देते खुन है
इस समाज में देखो कितना
उंचे और नीचे का भेद है
उनके लिए संविधान में
नाही कोई अनुच्छेद है
यहा क्या है......
नहीं तो मुंबई में क्या है
यहां क्या हैं
नहीं तो मुंबई में क्या है
पत्नी और बच्चे लेकर गांव में
जिंदगी जीना मुश्किल है
नाही अच्छा स्कुल कहीं है
और नाही होस्पिटल है
नहीं तो मुंबई में क्या है
यहां क्या हैं
नहीं तो मुंबई में क्या है
जुल्म हो रह है हमपर
कितना अब सहन करे
देश के बड़े हाकीमो पर
अब कैसे विश्वास करे
हम तो जमीन पर है
लेकिन तुम्हारा बड़ा सिंहासन है
सब जानते है किसकी वज़ह से
घर में खाना भी नहीं है
यहां क्या हैं
हे अधिकारी लोगों
हे स्वामी लोगो
हे अधिकारी लोगों
मेरी भी कुछ सुनवाई है
गांव में मरीज मर रहा है
मिलती नही वहां दवाई है
नहीं तो मुंबई में क्या है
यहां क्या हैं
नहीं तो मुंबई में क्या है
यहां क्या हैं
_______________________________________________________________
#bambaimainkaba
#bambaimekaba
#bhojpurirapsong
#rapsong
#rapsongs2022
#rapsong2022
#srpictures
#rohitkumar
#emiwaybantai
bhojpuri rap song
mumbai mein ka ba
new rap song
hindi rap song
new hindi rap song
rap song
emiway bantai
LIKE | SUBSCRIBE | COMMENTS & SHARE
Disclaimer -
Video is for educational purposes only. Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.
Thanks For Watching
Ещё видео!