राजधानी रायपुर से महज 70 किलोमीटर की दूरी में स्थिति धमतरी में है गंगरेल बांध, जिसे गोआ के तर्ज में बनाया गया है। लोग यहाँ छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि दूसरे राज्य से भी आते है। यहाँ आकर आपको ऐसा लगेगा मानो की आप किसी समुद्र के किनारे आ चुके है। यहाँ आप कई प्रकार के वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है। गंगरेल बीच के अलावा आप यहाँ प्रसिद्ध माता अंगारमोती जी का भी दर्शन कर सकते है और साथ ही साथ एडवेंचर कैम्प में बच्चों को विभिन्न प्रकार के एडवेंचर एक्टिविटी भी करा सकते है। अगर आप यहाँ रात गुजारना चाहें तो भी यहां आपके सुविधा के लिए रिसोर्ट बनाया गया है। इन सभी का डिटेल जानकारी और गंगरेल को घर बैठे देखने के लिए वीडियो को पूरा देखे और अगर आपको हमारा यह वीडियो पसंद आता है तो लाइक, शेयर, कमेंट और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।
Ещё видео!