Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav Saturday said demonetisation of Rs 500 and Rs 1000 currency notes will not serve the purpose of checking black money.,“It’s good that corruption is checked and people become aware that there should not be (any) corruption. But this problem cannot be overcome merely by changing Rs 500 and Rs 1000 notes…those who used to keep such notes are now waiting for Rs 2000 notes.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोट बंदी को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया है. अखिलेश ने काले धन को अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद बता दिया. अखिलेश ने कहा कि मंदी में कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है. अपने बयान के लिए अखिलेश ने अर्थशास्त्रियों का हवाला दिया है. हालांकि, फिर उन्होंने साथ में कहा कि वह काले धन के खिलाफ हैं. अखिलेश बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी बोले कि इस सरकार ने जनता को दुख दिया, परेशानी दी है. जो सरकार जनता को दुख देती है, जनता उसे हटा देती है.
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Subscribe to OneIndia Hindi Channel for latest updates on movies and related videos.
You Tube: [ Ссылка ]
Follow us on Twitter : [ Ссылка ]
Like us on Facebook : [ Ссылка ]
Join our circle in Google Plus : [ Ссылка ]
Download App: [ Ссылка ]
Ещё видео!