यूपी के देवरिया और बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम सेक्स स्कैंडल कांड की तपिश के बीच मुंबई पुलिस ने मानव-तस्करी रैकेट के सरगना राजूभाई गमलेवाला को गिरफ्तार किया है. गुजरात के रहने वाले राजू पर आरोप है कि उसने पिछले करीब 10 वर्षों में 11 से 16 साल की 300 बच्चियों का सौदा किया. इन लड़कियों को अमेरिका में बेचा गया और हर एक की कीमत 45 लाख रुपए लगाई गई. राजू ने अमेरिका में स्थित मानव-तस्करी से जुड़े गिरोह के साथ ये घिनौना सौदा किया. राजू, गुजरात ग्रामीण इलाकों की लड़कियों को खरीदता था और उसके बाद पासपोर्ट में फर्जीवाड़ा कर उन्हें अमेरिका भेज देता था. मुंबई पुलिस को इस गिरोह की जानकारी इसी साल मार्च में मिली थी, जिसके बाद गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन मानव-तस्करी गिरोह का किंग-पिन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था. लेकिन अब राजूभाई गमलेवाला की गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों को भी वह जल्द ही पकड़ लेगी.
‘गरीब घरों के माता-पिता जिन किशोर उम्र की लड़कियों का पालन-पोषण नहीं कर पाते हैं, यह गिरोह ऐसे परिवारों को ढूंढ़ता था. आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीब माता-पिता कुछ पैसों के लिए गिरोह के हाथों अपनी बेटियों को बेच देते हैं. इसके बाद इन लड़कियों को यह गिरोह अमेरिका भेजवा देता था.’ पुलिस के अनुसार, राजू गमलेवाला न सिर्फ अपने गिरोह के सदस्यों को बेटियों को बेचने वाले गरीब परिवारों को ढूंढ़ने के लिए कहता था, बल्कि गिरोह के सदस्य ऐसे परिवारों को भी ढूंढ़ते थे जो अपने बच्चों के पासपोर्ट किराए पर देने के लिए तैयार होते थे.
मानव-तस्करी के इस शर्मनाक कारोबार का खुलासा इसी साल मार्च में हुआ था, जब मुंबई की एक अभिनेत्री प्रीति सूद को उनकी एक दोस्त ने फोन कर बताया कि वर्सोवा के एक सैलून में दो नाबालिग लड़कियों का मेकअप किया जा रहा है.
देखें पूरी रिपोर्ट :
Ещё видео!