लूना चमारी साधना बहुत ही शीघ्र फल प्रदान करने वाली मानी गयी है | लोना चमारी को गुरु गोरखनाथ की शिष्या माना जाता है । लोना चमारी शाबर मंत्र को किसी भी अमावस्या की मध्य रात्रि, नवरात्रि, महाशिवरात्रि या दीपवाली की रात्रि में 1008 बार जपने से सिद्ध हो जाता हैं । साधना करने के लिए अपने गुरु की तस्वीर या गुरु गोरखनाथ की तस्वीर लाल रंग के कपड़े पर आसन बनाकर रखे । इस साधना में सिद्धि प्राप्त करने पर साधक हर प्रकार के वशीकरण, भूत-प्रेत से छूटकारा, डाकिनी-शाकिनी से मुक्ति इस प्रकार के हर कार्यो में सफलता प्राप्त करता है |
एक कहावत यह भी है
luna chamari kaun hai तंत्र मंत्र की शक्तियों जो विश्वास करते हैं लूना चमारी के जो काम रोक की जादूगरनी के नाम से प्रसिद्ध है इनके नाम से भलीभांति परिचित होते हैं ।
आखिर कौन है यह लूना चमारी तांत्रिक साधना क्यों देते हैं तांत्रिक लूना चमारी की दुहाई लूना चमारी कामरु देश की रहने वाली थी।
लूना चमारी के गुरु का नाम इस्माई जोगी था इसलिए कुछ लोग इन्हें लूना जोगन के नाम से भी जानते हैं लूना जोगन जो 56 कलवो में पारपरंगत थी।
ऐसे ही एक लेखक जोग विश्वास एक पुस्तक में लिखते हैं लूना चमारी डायनो की सरताज इसलिए लूना चमारी को तांत्रिक भी कहते हैं, जोगन भी कहते है और डायन भी करते हैं लूना चमारी जाति की चमारन थी हो सकता है ।
इसलिए इन्हें लूना ना कह कर लूना चमारी कहते हैं। लेकिन कुछ विद्वानों का कहना है यह पंजाब के अमृतसर की रहने वाली थी यह तंत्र की प्रकांड विद्वान थी ।
कई सारे पंडित, कई सारे तांत्रिक, और मुसलमानों ने लोना चमारी को अपना गुरु बनाया था जो लोग 56 कलाओं को जानते हैं
जो लोग 56 कालवो में पारंगत होते हैं वह जग में बहुत ही प्रसिद्ध होते हैं और यह जानकर आपको यह जानने की इच्छा होगी कि 56 कालवो में से क्या होता है ।
इनमें काम किया किया जाता है किसी प्रेत को बांधना हो, किसी की खबर मगवानी हो, किसी को पीड़ा देना हो, और शमशान की भयंकर काली शक्तियों का काट करना हो, मारण करना हो, वशीकरण करना हो, उच्चाटन करना हो यह सभी क्रियाएं 56 कलवो द्वारा की जाती हैं लूना चमारी की साधना तामसिक और सात्विक दोनों तरह से की जाती है ।
लूना चमारी की साधना 45 दिन तक होती है लूना चमारी की तंत्र मंत्र की पुस्तक आपको किसी भी बुक स्टॉल पर मिल जाएगी ।
#लोनाचमारीशाबरमंत्र #Aajkehunarbaaz #Kalkesartaaj #AajkehunarbaazKalkesartaaj #आजकेहुनरबाज़ #कलकेसरताज #हुनरबाज़ #सरताज
Ещё видео!