#kedarnathyatra2023 #kedarnath #barfanibaba हिमालय आदि- अनादि और चिरकाल से ही योगी और महात्माओं की तपोभूमि रहा है हिमालय से जो लगाव महात्माओं का रहा है हिमालय ने योगी महात्माओं को दिया भी है जिसकी प्राप्ति के लिए वे इस हिमालय में गमन करते हैं दोस्तों मुझे मौका मिला इस समय हिमालय में भगवान शिव के 11 ज्योतिर्लिंग केदारनाथ में शीतकालीन यात्रा करने का
वैसे तो बाबा केदारनाथ की यात्रा शीतकाल के लिए बंद कर दी जाती है क्योंकि वहां पर आवागमन बहुत मुश्किल हो जाता है और फिर लोगों का ऐसा भी मानना है कि 6 माह के लिए बाबा केदारनाथ योग ध्यान में चले जाते हैं आदि गुरु आदि अनंत काल से देवों के देव महादेव वही योगी आज भी हिमालय में विचरण करते हैं। केदारनाथ की इस पवित्र भूमि ने भी इस तपोभूमि ने भी अनेक साधु महात्माओं को सिद्धि प्रदान की है और उनकी साधना को चरम पर पहुंचाया है बहुत सारी ऋषि मुनि महात्मा साधु संत लोग केदारनाथ में साधना करने आते हैं लेकिन बहुत ही कम लोगों को बहुत ही कम साधकों को उसमें साधना प्राप्त होती है एक ऐसे ही हिमयोगी हैं केदारनाथ में ललित रामदास महाराज । उनके बारे में मैंने काफी समय पहले सुना था कि वह केदारनाथ में 12 महीने रहते हैं और छह माह वो केदारनाथ यात्रा में आए हुए शिव भक्त हैं उनकी सेवा करते हैं यानी कि जिसको रहने खाने के लिए कहीं जगह नहीं मिलती है वह इस आश्रम में जा सकते हैं मैंने कई बार प्लान किया कि मैं शीतकाल में केदारनाथ जाऊं लेकिन हर बार कुछ न कुछ कारण ऐसे बने कि नहीं जा पाया और अंत में वह दिन भी आ गया जब मैं केदारनाथ पहुंचा 25 मार्च 2023 अब आगे की जानकारी आपने पूरे वीडियो में देख ही ली होगी
वीडियो देखने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
और यदि आप बाबा ललित रामदास महाराज के साथ केदारनाथ आये शिवभक्तों की किसी भी प्रकार की मदद करना चाहते हैं तो मैं बाबा बर्फानी यानी ललित रामदास जी के बैंक खाते के न0 आपसे साझा कर रहा हूं। यदि आपकी श्रद्धा हो तो आप अपनी इच्छानुसार दान कर कर सेवा में भागीदार बन सकतें हैं । नीचे दिए नंबरों पर आप बाबाजी से कॉल भी कर सकते हैं बात भी कर सकते हैं
श्री ललित रामदास महाराज (बाबा बर्फानी)
बाबा बर्फानी मोबाइल Whatsup No. 9411559539
Calling No. 7618308791
Account Details -
Account no. 3714000110066032
IFSC co. PUNB0371400
Bank name Punjab National Bank
A/C holder - KSHEER GANGA Sewa sansthan trust
Kedarnath
Music by-BluebonrelaxonFrom pixabay
Email-negivijay2008@gmail.com
Ещё видео!