महाराष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले *भिवंडी को आज भी खराब कनेक्टिविटी का सामना करना पड़ रहा है। भिवंडी पूर्व के विधायक रईस शेख ने विधानसभा में दो बार मेट्रो 5 फेज 2 का मुद्दा उठाया* और सरकार से 4 महीने में टेंडर निकालने का आश्वासन मिला। बावजूद इसके, भिवंडी के हालात जस के तस हैं – सड़क मार्ग से 3.3 घंटे का सफर और रेलवे कनेक्टिविटी की कमी।
*रईस शेख ने* जोर देते हुए कहा कि UD1 और UD2 के बाद बाकी MMR क्षेत्र को UD3 में विकसित करना बेहद जरूरी है ताकि इसे ग्रोथ सेंटर बनाया जा सके। आज भी छात्र शिक्षा के लिए 2-3 घंटे का लंबा सफर तय कर रहे हैं। उन्होंने *आशा जताई कि मेट्रो 5 फेज 2 का टेंडर अगले 2-3 महीनों में फाइनल हो जाएगा।
#news #sandeepgupta #youtubeshorts #shortsvideo #newvideo #viralvideo #snews #bhiwandi #2024 #bhiwandinews #top10 #trendingreels #breakingnewsbhiwandi #love #shorts #youtubechannel #newsong #samajwadiparty #latestnews #newmusic #youtubevideo #mumbaistreetfood #youtuber #chhathpuja #news #raisshaikh #snewsbhiwandi #livetipsandtricks #newsheadlines
Ещё видео!