जगदलपुर
बस्तर जिले के तोकापाल आरापुर से एक बड़ी हत्याकांड की खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार में दो लोगों की मौत हो गई है वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मामला पूर्व विधायक कच्छ के परिवार का जिन्हें उपचार के लिए डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केशलूर एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार में व्यापार को लेकर को विवाद की स्थिति निर्मित हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से सभी के ऊपर हमला कर दिया और इस हमले में मौके पर ही परिवार के मां की मौत हो गई वही छोटाभाई और बहन इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद बड़े भाई ने खुद जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर दी है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दिया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम की मदद से आगे की आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Ещё видео!