हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) की सकारात्मक नीतियों की वजह से कोरोना रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. हालांकि लॉकडाउन की वजह से झारखंड (Jharkhand Lockdown) को आर्थिक मोर्चे पर मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है. झारखंड सरकार लगातार कोशिशें कर रही है कि हालात सामान्य हो जाएं. ऐसे में ज़ी बिहार-झारखंड Emerging Jharkhand Session-2 लेकर आया है. इस खास कार्यक्रम में कोरोना काल में झारखंड के विकास (Jharkhand Development) और आपदा से निपटने के उपायों पर मंथन हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) समेत झारखंड के कैबिनेट के अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे..
#HemantSoren #EmergingJharkhand #JharkhandDevelopment
Ещё видео!