जयसियाराम बन्धुओं।
दीपावली पूजा सामग्री list इस प्रकार है।
** *पूजा की दुकान से****
रोली,सिंदूर,अबीर,गुलाल,चंदन,सिंदूर,जनेऊ 5 नग,सुपारी 11 बड़ी साइज़, रक्छा सूत्र 2 बण्डल,
धूपस्टिक 1 पैकेट,
लाल या गुलाबी कपड़ा 1सवा मीटर,
नेपकिन नया,मूर्ति को पोछने के लिए।
द्रोण ( दोना ) बण्डल छोटा साइज 1,
सिल्वर प्लेट भोग लगाने हेतु 7
मिट्टी की दिया 11 ,
( कृपा करके चायना का मत लीजियेगा।)
धान का लावा/ खील 50 ग्राम
बतासा 100 ग्राम,
पीली कौड़ी 2
........................
चावल सवा kg
मूंग 100 ग्राम सबूत
साबूत धनिया 50 ग्राम
नारियल 3,
माचिस 2,
लौंग इलायची mix 10 ग्राम,
पंचमेवा।100 ग्राम
शहद डाबर या पतञ्जलि का,
गुलाब जल डाबर या पतंजलि का,
देशी घी पतंजलि या गोवर्धन या कोई भी ब्रांडेड,
...........................
पान का पत्ता 11
फल 5 प्रकार के कम से कम हर फल दो दो
वैसे पांच पांच लेना उत्तम रहेगा।
मिठाई 250 ग्राम, या इससे अधिक भी। but चांदी का वर्क जिसमें न लगा हो।
दूध
दही
.................................
दरवाजे के लिए तोरण या हार/ माला
लक्ष्मी माँ के लिए स्पेशल हार 1
कमल का फूल 1 , और अधिक जितना सम्भव हो,
कलश के लिए हार 1,
मोगरा का गजरा 7,
चम्पा,11 फूल या अधिक
गुलाब 5,
बेलपत्र
छुट्टा फूल गेंदा लाल पीला या जो भी मिले।
आम का पल्लव
तुलसी,दूर्वा, आदि
...............................
साड़ी सेट,श्रृंगार सामग्री, चढ़ाने हेतु,
Ещё видео!