ये बातचीत आपसे है, हमारे चैनल के मेम्बर्ज़ से। आप सभी का शुक्रिया। पिछले दो साल में आपने बिना किसी शर्त हमें सहयोग दिया है। हम अपने सभी दर्शकों के शुक्रगुज़ार हैं मगर आप मेम्बर्ज़ ने हमें व्यूज़ के दबाव से आज़ाद किया। आपकी वजह से हम अपना काम बेहतर कर पाए, कई तरह के जोखिम उठा पाए। कई तरह के प्रयोग कर पाए। आने वाले समय में हम आपसे और बातचीत करना चाहते हैं, आपके लिए नए तरह का कांटेंट भी बनाना चाहते हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि ये संवाद जारी रहे। आपके सहयोग के लिए शुक्रिया। हमें ज्वाइन करें।
Join this channel to get access to perks:
[ Ссылка ]
Ещё видео!