पावागढ़ कालिका माता मंदिर जाने की संपूर्ण जानकारी
दोस्तों अगर आप गुजरात के पावागढ़ कालिका माता मंदिर जाना चाहते हैं तो हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं कि आप कालिका माता मंदिर कैसे जाएं दोस्तो सबसे पहले बात करते हैं कि कालिका माता मंदिर कहां पर स्थित है
गुजरात के पंचमहल जिले में स्थित है
पावागढ़ महाकाली मंदिर की खास बात यह है कि यहां दक्षिण मुखी काली मां की मूर्ति है यह मंदिर पावागढ़ की ऊंची पहाड़ियों के बीस लगभग 550 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है मंदिर तक जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा भी हैं अगर आप पैदल जाना चाहते हैं तो आपको 250 चिढ़िया चढ़नि पड़ती है
पावागढ़ कालिका माता मंदिर देवी मां के 51 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ है पावागढ़ कालिका माता मंदिर में माता सती के दाहिने पैर का अंगूठा गिरा था
गुजरात के वडोदरा से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित महाकाली मंदिर पावागढ़ की चोटी पर पूरी शान से मां काली अपने दिव्य रूप में विराजमान है
हवाई जहाज से कालिका माता मंदिर कैसे जाए
पावागढ़ के लिए फ्लाइट की कोई डायरेक्ट कनेक्टिविटी नहीं है कालिका माता मंदिर पावागढ़ से लगभग 42 किलोमीटर की दूरी पर स्थित वडोदरा एयरपोर्ट मंदिर का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है आप अपने शहर से या राज्य से वडोदरा एयरपोर्ट तक आ सकते हैं वडोदरा एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही आपको वहा सलने वाले स्थानीय साधन के माध्यम से आप कालिका माता मंदिर बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं
ट्रेन से पावागढ़ कालिका माता मंदिर कैसे जाये
पावागढ़ में एक रेलवे स्टेशन है लेकिन यह एक छोटा रेलवे स्टेशन होने के कारण यहां रेलगाड़ियां नहीं रुकती तो आप अपने शहर से वडोदरा के लिए ट्रेन ले सकते हैं कालिका माता मंदिर से महज 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है एक बार जब आप वडोदरा स्टेशन तक पहुंच जाते हैं तो उसके बाद बस या टैक्सी के द्वारा आप कालिका माता मंदिर तक पहुंच सकते हैं
बस से पावागढ़ कालिका माता मंदिर कैसे जाये
कालिका माता मंदिर पावागढ़ सड़क मार्ग के माध्यम से आसपास के शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है इसलिए आप बस के माध्यम से भी कालिका माता मंदिर आसानी से पहुंच सकते हैं इसके अलावा अगर आप खुद का वाहन या भाड़े पे टैक्सी लेकर भी जाना चाहते हैं तो भी आप जा सकते हैं
माताजी का मंदिर खुलने का समय
सुबह 5:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक खुला रहता है
माता जी की आरती का समय
सुबह की आरती 5:00 बजे और शाम की आरती 6.30 होती है
पावागढ़ में रुकने की व्यवस्था कहां करे
कालिका माता मंदिर और इसके आसपास के पर्यटक स्थलों पर घूमने के बाद यदि आप इसके आसपास किसी होटल में रुकना चाहते हैं
तो आपको चंपानेर पावागढ़ के आसपास आपको आपके बजट के अनुसार कहीं सारी होटल देखने को मिल जाएगी जिसका किराया 500 से 2000 रुपए तक लगता है तो आप वहां पर रूम लेकर अपना स्टे बना सकते हैं
पावागढ़ में खाना कहां खाए
पावागढ़ कालिका माता मंदिर परिसर में ही आपको कहीं सारे रेस्टोरेंट्स देखने को मिल जाएंगे जहां जाकर आप भोजन कर सकते हैं यदि आपको रेस्टोरेंट्स में भोजन नहीं करना किसी अच्छी होटल में खाना खाना है तो आपको पावागढ़ में एक से बढ़कर एक होटल भी देखने को मिल जाएगी जहां जाकर आप अपनी इच्छा अनुसार भोजन कर सकते हैं
दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी
अंबाजी में कहां-कहां घूमे || अंबाजी में घूमने लायक 6 खूबसूरत जगह || ambaji mein ghumne layak jagah
[ Ссылка ]
Ещё видео!