हाल ही में रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन और आमिर ख़ान की फ़िल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' काफ़ी चर्चा में हैं. लेकिन भारत में 19वीं सदी में जिन ठगों से अंग्रेज़ों का पाला पड़ा था, वे इतने मामूली लोग नहीं थे. बिना ख़ून बहाए मासूम राहगीरों को कत्ल करने वाले ठगों में हिंदू और मुसलमान दोनों थे. आखिर कौन थे असली 'ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान' जिनसे अंग्रेज़ भी डरते थे?
ब्लॉग: राजेश प्रियदर्शी
आवाज़: राजेश जोशी
तस्वीरें: गेटी इमेजेस, बीबीसी
Ещё видео!