कोतवाली देवबंद क्षेत्र के एक मोहल्ले से 3 दिन से लापता नाबालिक युवती की बरामदगी न होने से गुस्साए परिजन आज मोहल्ले वासियों के साथ देवबंद कोतवाली पहुंचे और नाबालिग कि बरामदगी को लेकर पुलिस से गुहार लगाई पीड़ित मां ने बताया उनकी लड़की परसों 1:30 बजे से घर से लापता है उन्होंने बताया कि पड़ोस की बच्ची उनकी लड़की को बुलाकर ले गई थी वह तभी से घर वापस नहीं आई आरोप है कि पुलिस को तहरीर देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है उन्होंने पुलिस से इंसाफी गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी बच्ची की जल्द से जल्द बरामदगी की कराई जाए. बाइट इरम उस्मानी
![](https://s2.save4k.org/pic/LpCMptD5MwU/maxresdefault.jpg)