GARMI MAI LIGHT GAYI | गर्मी में लाइट गई | Part 21 | Kaddu Joke Comedy | Kala Kaddu Comedy Video इस एपिसोड में काला कद्दू और गोरा कद्दू गर्मी के मौसम में टकला नेता के घर से पूरा पानी उसके चाचा से ले लेता है और टकला नेता को अपने घर पे बुलाता है नहाने के लिए और टकला को टॉयलेट वाला पानी से नहला देता है फिर टकला का काला कद्दू और गोरा कद्दू से झगड़ा हो जाता है फिर टकला अपने घर जाता है सोने के लिए क्यूंकि वो पूरी रात नहीं सोया होता है उसके चाचा के वजह से और जब वो सोता है तो उसको नींद नहीं आती है क्यूंकि गर्मी काफी होती है और गर्मी में लाइट भी नहीं होती है तो फिर वो बिजली विभाग में कॉल करता है फिर टकला को बिजली विभाग वाला उल्टा सीधा बोलता है कुत्ता बोलता है टकला को गुस्सा आजाता है फिर टकला का उससे भी झगड़ा हो जाता है फिर शाम को काला कद्दू अपने घर के छत पे पानी डाल रा होता है छत को ठंडा करने के लिए ताकि गर्मी दूर हो चाचा कद्दू को देख के टकला नेता को डाटता है की तुम क्यों नहीं छत पे पानी डाल रा है फिर टकला कहता है की घर पे पानी ही नहीं है सारा पानी तो आप काला कद्दू को दे दिए है फिर टकला को उसका चाचा डाटता है फिर काला कद्दू और गोरा कद्दू को चाचा अपने घर पे रात में डिनर पे बुलाता है और काला कद्दू से पूछता है की तुम रात को क्या क्या खाओगे तो काला कद्दू कहता है २ ३ तरह का पनीर जैसे पनीर चिल्ली , पनीर पयज़ा और रोटी और दाल और सलाद करवा दीजियेगा फिर चाचा टकला नेता को खाना बनाने बोलता है टकला को बहुत गुस्सा आता है और वो तय करलेता है की आज वो काला कद्दू , गोरा कद्दू और अपने चाचा को खाना में जहर मिलके खिलादेगा ताकि सब मर जए फिर क्या होता है ये जानने के लिए वीडियो पूरी देखें क्यूंकि कुछ भी हो घर में मम्मी पापा और गोरा कद्दू और टकला नेता और काला कद्दू की कॉमेडी वीडियो में होगी तो हस्सी तो आएगी ही क्यूंकि इनके झगडे में भी फनी जोक्स होते है उम्मीद है की आप सभी को वीडियो पसंद आएगी धन्यवाद्
Disclaimer :- This video is only for entertainment purpose don't take it seriously.
#kaddujoke #kalakaddu #comedy #funnycomedy #joke
Ещё видео!