तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर जो कि हिंदू सनातन धर्म के लिए महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक माना जाता है कहते हैं यहां जाने मात्र से ही आपके सारे दुख दर्द मिट जाएंगे कहते हैं कि भारत के आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में पहाड़ी शहर तिरुमला में स्थित इस मंदिर में भक्त जनों की लंबी कतार लगी हुई रहती है आज बड़ा सौभाई का दिन था कि हम भी यहां पर पहुंचे और भगवान विष्णु को समर्पित इस मंदिर में दर्शन पूजा अर्चना की है आप तिरुपति बालाजी के नाम से भी जाना जाता है इस मंदिर को कैसे जाएंगे क्या-क्या चीज किस तरीके से आप जा सकते हैं रेलवे के माध्यम से एयरपोर्ट के माध्यम से फ्लाइट के माध्यम से यह पूरी जानकारी इस वीडियो में दिखाया गया एक-एक जानकारी जो कि जब कभी भी आप जाते तो रहना खाना और कितना खर्च होगा यह सारी जानकारी इस वीडियो जो आपको मिलेगा ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का इतिहास नौवीं शताब्दी से प्रारंभ होता है तिरुमला में जब कभी विवाह मंदिर जाएंगे तो यहां पर हर रोज जो है नित्य अनुदान एक हाल है जहां पर आप जाकर हमेशा खाना खा सकते हैं सुबह से लेकर शाम तक यहां पर भोजन का प्रबंध किया जाता है जो की बिल्कुल फ्री है रोजाना 25000 से भी ज्यादा लोग यहां पर खाना खाते हैं एक साथ बहुत ही बड़े हाल है जहां पर आप बैठकर आराम से खा सकते हैं वीडियो में या पूरी जानकारी दिखाया गया वीडियो को अंतिम तक जरूर देखिएगा साथ-साथ में रेलवे स्टेशन से कैसे आएंगे रेलवे स्टेशन चुकी मंदिर दूर में है तो यह आपको यह भी दिखाया गया वीडियो में तो अगर आपकी यात्रा तिरुपति का होने वाला है तो यह वीडियो आप जरूर देखिएगा पूरी जानकारी पूर्ण आपको लगेगा और सब कुछ आप जान पाएंगे।
तिरुपति बालाजी से और भी वीडियो आप देख सकते हैं अन्य जगह का भी यात्रा आप देख सकते हैं हमारे चैनल में क्लिक करके प्लीज चैनल को सब्सक्राइब करना और कमेंट में बताएं वीडियो आपको कैसा लगा धन्यवाद शुक्रिया
Lets connect
Facebook - Mithun Hansraj
Instagram- mithunhansraj
YouTube - Mithun Hansraj
#tirupati #tirupatibalaji #tirupatibalajimandir #tirupatibalajitemple #tirupatitouristplace #travel #mithunhansraj #tirupatitourguide
Ещё видео!