खेत का रास्ता कोन दे सकता है/ राजस्थान कास्तकारी एक्ट 1955 /#धारा_251ए/SDM देगा रास्ता/#sdmriyanbadi
भूमिगत #पाइपलाइन बिछाना या नया मार्ग खोलना या विधमान मार्ग का विस्तार करना – धारा 251क के अनुसार कोई #काश्तकार किसी अन्य काश्तकार की जोत मे से होकर #सिंचाई के पानी हेतु भूमिगत पाइपलाइन बिछाना चाहता है, या कोई नया रास्ता खोलना चाहता है या वर्तमान #रास्ते को चौडा करना चाहता है, और जिस काश्तकार की जोत है वह सहमत नही है तो, वह #उपखण्ड_अधिकारी को आवेदन कर राहत प्राप्त कर सकता है। जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है-
1- #आवेदन प्राप्त होने पर उपखण्ड अधिकारी इस पहलू पर जाँच करेंगे कि यह आवश्यकता केवल #सुविधाजनक उपयोग के लिये नही है बल्कि इसकी वास्तविक आवश्यकता है और उसके लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नही है। तब उस अन्य अभिधारी (जिसकी जोत है,) को #नोटिस जारी कर इस प्रकार की सुनवाई हेतु उपस्थित रहने हेतु अवसर देगा।
2- यदि ऐसा अन्य अभिधारी (काश्तकार) सहमत हो और अपनी जोत की #सीमारेखा के साथ-साथ या उसके द्वारा जैसा दर्शाया जावे वैसे उपखण्ड अधिकारी द्वारा आवेदक को भूमि की सतह से कम से कम तीन फुट नीचे तक पाइपलाइन बिछाने की अनुमति दे दी जायेगी, और वह सहमत न हो तो उपखण्ड अधिकारी जैसा उचित समझे वैसे दे सकता है।
3- नये रास्ते के मामले मे यदि ऐसा अन्य अभिधारी (काश्तकार) सहमत हो और अपनी जोत की सीमारेखा के साथ-साथ या उसके द्वारा जैसा ट्रेक दर्शाया जावे तो वैसे या कोई ट्रेक नही दर्शाए तो उपखण्ड अधिकारी द्वारा आवेदक को लघुतम निकटम #मार्ग से एक नया मार्ग जो तीस फीट से अधिक चौडा न हो, विस्तारित करने या चौडा करने की अनुमति दे दी जायेगी।
4- उपरोक्त रास्ते या पाइपलाइन के लिये (उस अभिधारी को जिसकी भूमि है) उपखण्ड अधिकारी द्वारा तय किये गये मुआवजे का भुगतान आवेदक द्वारा किया जायेगा।
5- इस प्रकार के नये रास्ते या वर्तमान रास्ते को चौडा करने मे आने वाली भूमि मे अभिधारी (काश्तकार)के सारे अधिकार निर्वापित हो जायेंगे और वह राजस्व अभिलेखो मे रास्ते के रूप मे दर्ज की जायेगी।
जिस अभिधारी (काश्तकार) को उक्त #सुखाधिकार दिये जाये तो वह उस जोत मे (जिसमे से ऐसे अधिकार दिये गये है ) कोई अन्य अधिकार अर्जित नही कर सकता है।
my revenue matter related vedio
1 dhara 136
[ Ссылка ]
2 dhara 128
[ Ссылка ]
3 dhara 53
[ Ссылка ]
4 dhara 91
[ Ссылка ]
5 dhara 183B
[ Ссылка ]
6 mutation
[ Ссылка ]
7 dhara 75
[ Ссылка ]
8 dhara 251A
[ Ссылка ]
#राजस्व_भाग_रियांबड़ी_01
#Rajasthan_tenency_act_1955
#राजस्थान_कास्तकारी _अधिनियम_1955
#sdmsureshkm
#kastkari_act_dhara_251A
#खेत_का_रास्ता_केसे_मिले
#खेत_का_रास्ता
#नया_रास्ता_केसे_प्राप्त_करे
#सुखाधिकर_का_नियम
#एसडीएम_सुरेश_केएम
#sdm give the way to land
#sdm_power #motivation #like #viral #shorts #shortvideo #revenue #एसडीएम_सुरेश_केएम #youtube #youtubeshorts
Ещё видео!