हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त मोहित वर्मा | मैं छत्तीसगढ़के राजनंदगांव जिले का रहने वाला हु |
हसीन वादियों में बहुत से गहरे राज छिपे होते हैं. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुईखदान ब्लॉक में ऐसी ही एक जगह हसीन वादियों से घिरी हुई है जिसका नाम बैताल रानी घाटी है.
ऊँची-ऊँची पहाड़ियाँ, हरे-भरे घने जंगल के बीच बैताल दानी घाटी के खतरनाक मोड़ एवं गहरी खाईयां वाहनों को लील जाने के लिये हरदम तैयार रहती है. यह घाटी भय, रोमांच, आध्यात्म के साथ साथ मन को प्रफुल्लित करने वाले दृटयों का भी मुखद अहसास कराती है. यही कारण है कि इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक बैताल रानी घाटी की ओर आकर्षित हो रहे है. छत्तीसगढ़ की सबसे खूबसूरत और खतरनाक केशकाल, चिल्फी जैसी घाटियों में अब राजनांदगांव जिले में स्थित बेताल रानी घाटी का भी नाम शुमार हो गया है...
#BaitalRaniGhati #TravelSundayWorld #picnicspot #touristplaces
#बैताल रानी घाटी
#Chhuikhadan
Ещё видео!