In modern democracy different institutions are formed. In which there are institutions like Parliament, Judiciary and Executive. Democracy rests and runs on the pillars of these institutions. But were such institutions missing before the establishment of modern democracy? In fact Such institutions have been operating for centuries in most of the tribal communities of India. Ghotul/Gotul of Gond tribe is one of such institutions . There are many misconceptions about this institution, in this episode we try to present the true picture of Gotul.
आधुनिक लोकतंत्र में अलग अलग संस्थाएँ बनाई जाती हैं. जिसमें संसद, न्यायपालिका और कार्यपालिका जैसी संस्थाएँ होती हैं. इन संस्थाओं के स्तंभों पर ही लोकतंत्र टिकता और चलता है. लेकिन क्या आधुनिक लोकतंत्र की स्थापना से पहले ऐसी संस्थाएँ नदारद थीं. भारत के ज़्यादातर आदिवासी समुदायों में ऐसी संस्थाएँ सदियों से काम कर रही हैं. ऐसी ही संस्था है गोंड आदिवासियों का गोटुल. इस संस्था के बारे में कई तरह की ग़लत धारणाएँ बनी हैं, इस एपीसोड में हमारी कोशिश गोटुल की सही तस्वीर पेश करने की है.
#Gond #gotul
Ещё видео!