The Dark Reality of Migration in Uttarakhand: Himanshu Gusain | Ghost Villages | 2023
.
In this video, Himanshu Gusain, visits the ghost villages of Uttarakhand. The villages have been abandoned due to the rising number of people migrating to the state for work in the fields. Himanshu talks to the people who have migrated, and shares the dark reality of their lives.
.
#Uttarakhand के दोनों हिस्सों, गढ़वाल और कुमाऊं पर पलायन की गहरी चोट दिखती है और इसकी कोई एक ही वजह नहीं है. बहुत सारे कारणों से पलायन एक विभीषिका के रूप में तब्दील हो गया है. मिसाल के तौर पर पहाड़ के दूर-दराज के इन इलाकों में #Unemployment एक बड़ी समस्या है. लोग रोजी-रोटी के लिए मैदानों या बड़े शहरों की तरफ रुख करते हैं फिर पीछे-पीछे पूरा परिवार गांव छोड़ जाता है. कुछ लोगों के लिए #Education और स्वास्थ्य की सुविधाओं का अकाल पलायन की वजह बन जाता है तो कुछ लोग बारिश की कमी से खेती बर्बाद होने से परेशान हैं. पीने के पानी के लिये महिलाओं को कई जगह कठिन रास्तों पर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.
If You Really Like This Video, Hit the Like Button and Comment Your Thoughts and Suggestions About It and Also Subscribe This Channel for Future Videos.
#migrationinuttarakhand #palayaninuttarakhand #palayan #migration #uttarakhand #2023
Ещё видео!