यह वे निर्वाचित प्रतिनिधि हैं जिन्हें जनता ने अपने क्षेत्र के मुद्दों को उठाने और उनके विकास के लिए काम करने के लिए चुना है। हालांकि, न तो सरकार और न ही विपक्ष संसद को सुचारू रूप से चलने देना चाहते हैं। हर दिन एक नया हंगामा, घमासान और प्रदर्शन होता है। आज फिर संसद में ऐसा ही हुआ। दरअसल, संसद भवन परिसर में इंडिया ब्लॉक के नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबडेकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी नेता अमित शाह का इस्तीफा मांग रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन डॉ अंबडेकर की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक किया जा रहा है।
Subscribe @RajasthanBreakingNews247 for more updates
#संसद #विरोधप्रदर्शन #अमितशाह #डॉअंबेडकर #संसदहंगामा #Parliament #Protest #AmitShah #DrAmbedkar #IndiaBlock #Politics #Democracy #ParliamentChaos #AmbedkarStatue #priyankagandhi #rahulgandhi
Ещё видео!