जय गौ माता
यदि आप अपने घर या डेयरी फार्म के लिए पशुधन खरीद रहे हैं तो यह पोस्ट जरूर पढ़े
अभी सोशल मीडिया पर बहुत ही गायों के फोटो वीडियो वायरल किए जाते हैं जिनमें पूरी जानकारी नहीं बताई जाती है आपको केवल अधिक दूध क्षमता वाला पशुधन बताया जाता है और उसकी बहुत ही कम कीमत बताई जाती है,
आपको बहुत ही कम कीमत में अधिक दूध क्षमता वाली गाय के फोटो वीडियो बताए जाते हैं और जब आप इन्हें खरीदने के लिए इन्हें फोन करते हैं आपको मात्र बहुत ही कम रुपए के अंदर और होम डिलीवरी करने की बात करते हैं जिसमें आपको बताया जाता है की मात्रा 2000 -3000 -4000 रुपया आपको देना है और आपके घर पर पशु पहुंचेगी बाकी का पैसा बाद में देना होता है ऐसी गलत जानकारी आपको देते हैं
यदि आप लालच करके और सस्ता पशुधन खरीद रहे हैं तो सावधान रहे
और आप लालच में आकर पशु खरीदते हैं यदि 2000 ₹3000 दे देते हैं तो आपको फिर और पैसे की डिमांड करते हैं फिर बाद में आपको कहते हैं कि ट्रांसपोर्ट की रसीद कटेगी गौशाला की रसीद कटेगी इसके नाम का और पैसा दो
इस तरीके से आपसे अलग-अलग नाम से बार-बार पैसों की डिमांड करते रहेंगे
यदि आप अधिक दूध देने वाला सस्ता पशु ले रहे हैं तो सावधान रहें आपके साथ ठगी हो सकती है
बहुत से लोग तो ऐसे हैं जो पशु की नस्ल के बारे में भी नहीं जानते हैं और फोटो वीडियो अपलोड कर देते हैं
और फर्जी डेयरी फार्म के पेपर बनाकर और ट्रांसपोर्ट के फर्जी पेपर बनाकर और आधार कार्ड पहचान पत्र, और ट्रांसपोर्ट की डुप्लीकेट बिल्टी फर्जी बिल बनाकर आपको विश्वास में ले लेते हैं
यह लोग आपको डॉक्यूमेंट काफी पेपर भी भेजते हैं जिससे आपको लगता है कि हां यह सही होगा लेकिन वह फर्जी बने होते हैं
ऐसे लोगों से सावधान रहे जागरूक रहे
काफी किसान भाइयों को गलत जानकारी दे कर और बहुत ही सस्ता पशु देने के नाम पर कुछ पैसे एडवांस ले लिए जाते हैं और फिर उनसे और पैसे की डिमांड करते हैं यदि आप उन्हें पैसा नहीं देते हैं तो गालियां भी आपको सुनने को मिलती है
कृपया पशु खरीदने से पहले आप लाइव वीडियो में देखें लाइव लोकेशन देखें और कंफर्म करें कि पशु देने वाला आदमी सही है या नहीं
और जो पशु बेच रहा है आप उसे लाइव देखकर और आपके क्षेत्र में कहां-कहां पशु दिए यह भी कंफर्म करें और अगर हो सके तो आप स्वयं जाकर वहां देखें🙏
नोट: गाय बेचने वाले के यहां जाकर और सभी तरह की जांच परख कर गाय के पैसे लेने देने का सौदा करें। दूध ज्ञाभिन सेहत स्वभाव सौदा ये सभी चीजें गाय के पास जाकर जरूर से जांचें फिर गाय खरीदें। #Cow #dairy #sahiwal #gir #farmtalk #cowfarm #cowlove #cowmilk #cowvideo #dairyfarm #rathi #cholistani #tharparkar #viral #viralvideo #newvideo Farm Talk Cow New Video
Ещё видео!