#shrimadbhagwatkatha#bhagvatkatha#श्रीमद् भागवत
श्रीमद् भागवत महापुराण/ द्वितीय स्कंध अध्याय 6/Shrimad Bhagvat Mahapuran/Pratham Skandha Adhyay 6 Hindi
विराट् स्वरुपकी विभूतियोंका वर्णन
भागवत पुराण हिन्दुओं के अट्ठारह पुराणों में से एक है। इसे श्रीमद् भागवत या केवल भागवतम् भी कहते हैं। इसका मुख्य विषय भक्ति योग है, जिसमें श्रीकृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप में चित्रित किया गया है। इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरूपण भी किया गया है। भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद् भागवत मोक्ष दायिनी है। इसके श्रवण से परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई और कलियुग में आज भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिलते हैं। श्रीमदभागवत कथा सुनने से प्राणी को मुक्ति प्राप्त होती है ।
Ещё видео!