'Rintu Singh Murder Case की हो CBI जांच', परिजनों से मुलाकात के बाद बोले Pappu Yadav, Watch Video
बिहार के पूर्णिया में पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह की हत्याकांड अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। हत्या के दो दिन बाद आज जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव सरसी पहुंचे और मृतक रिंटू सिंह की पत्नी और परिजनों से मुलाकात की। पप्पू यादव ने परिजन को हर तरह के मदद का आश्वासन दिया।
पप्पू यादव ने कहा कि अगर परिजन एक मंत्री पर आरोप लगा रहे हैं तो उस मंत्री को चाहिए कि वह खुद इस्तीफा देकर अपने खिलाफ लगे इस आरोप की जांच के लिए सीबीआई जांच की पहल करें। अगर मंत्री इसमें शामिल नहीं होंगे तो सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के लिए सरसी थाना प्रभारी पूरी तरह दोषी हैं। उनके ऊपर भी हत्या का मुकदमा दायर होना चाहिए।
#RintuSingh #RintuSinghMurder #PappuYadav #NBT
Ещё видео!