Aya Danteswari Bua Bhairam// Halbi geet //Bastariya Gopal Poyam
आप सभी को इस चैनल में स्वागत है. बस्तर दर्शन (बस्तर संभाग ) का यह गीत स्व. काशीनाथ सामंत द्वारा रचित है। इस गीत को स्व. मेघनाथ पटनायक ने बस्तर के जन-जन में लोकप्रियता और जो ऊंचाई प्रदान की वहां तक पहुंचा नहीं जा सकता . इस गीत को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमारे द्वारा प्रस्तुत की जाती रही है. कई दर्शकों की मांग पर विभिन्न स्थानों पर दिए गये प्रदर्शन के साथ बस्तर के कुछ प्रसिद्ध स्थलों पर फिल्माकन कर इस गीत को माई दंतेश्वरी को समर्पित करते हुए आप सभी दर्शकों के समक्ष प्रदर्शित की जा रही है.इस गीत के माध्यम से हम इस गीत के रचनाकार एवं अब तक प्रस्तुत करते आए गायकों को ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.
सेवा जोहार, जय छत्तीसगढ़, जय भारत 🙏🙏
.Song Writer - late. Kashinath Samant
.Singer - Gopal poyam
Graphics & Edditing - Dewangan RN FILM'S (9406144485)
Recording - KBR studio Kumhrawand ( Bakawand)
.music mix &arrenge -m. k. Krishna & raja khan
.Location -Vishva Aadivasidivas Program Jagdalpur, Pandripani, Pamela, gaiety heritage culturel complex shimla(2024)samta sahitya acadmi program neganar (darbha ).
. special thanks - Hemant poyam,Bharat kumar gangaditya,Ramnaresh dewangan,Chadrbhan thakur
.आभार -ग्राम पंडरीपानी,पामेला, नेगानार के ग्रामवासी. कोया समाज ब्लॉक इकाई जगदलपुर.
Ещё видео!