बाराबंकी : परिवहन विभाग ने वाहनों के फिटनेस नियमों में बदलाव किए हैं. अब वाहनों की फिटनेस डेट वाहन स्वामी ऑनलाइन ले सकेंगे. अपनी आवश्यकता के मुताबिक फिटनेस खत्म होने से 45 दिन पहले कोई भी तारीख बुक की जा सकती है. परिवहन विभाग ने यह फैसला बाहरी राज्य में आने जाने वाले ट्रकों को आने वाली समस्या के चलते लिया है.
Ещё видео!