Sandhi Puja commemorates the pivotal moment when Maa Chamunda manifested to vanquish the demons Chand and Mund.
संधि पूजा का मुहूर्त बस आने वाला है और जो कोई भी माँ भगवती की पूजा अर्चना साधना करता है उसको इस मुहूर्त को पाठ-ध्यान ज़रूर करना चाहिए। ये संध्या पूजा नहीं संधि पूजा है इसलिए समय नोट कर ले । ये वो इग्ज़ैक्ट समय था जब माँ चामुंडा, जो माँ भगवती का तीव्र प्रचंड रूप थी, उन्होंने युद्ध क्षेत्र में प्रकट होकर विध्वंस कर दिया था।उनका प्राकट्य चंड - मुण्ड नाम के दो महा दैत्यों के वध के लिए हुया था और उन्होंने आते ही आनन फ़ानन में सबको मारना-ख़ाना शुरू कर दिया। उनकी शक्ति और वेग प्रचंड था और कुछ ही समय में उन्होंने चंड - मुण्ड को मार के उनका सर माँ अंबिका को समर्पित कर दिया।
ध्यान दे कि आपकी लोकेशन और सिटी के हिसाब से आपका मुहूर्त अलग अलग होगा। ये समय बस ४८ मिनट्स का ही होता है। इसमें अष्टमी तिथि के लास्ट २४ मिनट्स और नवमी तिथि के शुरू के २४ मिनट्स होते है। ये समय दिन या रात में कभी भी हो सकता है
India Timing: April 16th, 12:59 PM to 1:47 PM
Check the Panchaang for your timing -
[ Ссылка ]
Panchaang courtesy - drikpanchaang
Ещё видео!