जय जोहार दोस्तों
मैं हूं ब्रजराज रजक
सी जी टूरिस्ट गाइड
आज मैं आपको छत्तीसगढ़ का कश्मीर में एक शंकर को पहले जाने वाला हूं सावन का मांस चल रहा है नाग पंचमी स्पेशल में आप भगवान शिव के दर्शन करने वाले हैं जो कि ऊपरी पहाड़ी के नीचे पैदल चलकर हमको जाना पड़ता है शंकर गुफा के लिए 25 फीट की लगभग लंबी गुफा है और इसकी चौड़ाई मात्र 2 फीट की होगी हमको घुटने और कोहनी के बल जाना पड़ता है बहुत ही सावधानी रखनी पड़ती है
तो नाग पंचमी पंचमी में दर्शन कीजिए चैतुरगढ़ के शंकर गुफा के भगवान शिव का
महत्वपूर्ण सूचना
यह वीडियो कोरोना संक्रमण लॉकडाउन के पहले बनाया गया है अभी आप घर में ही रह के दर्शन कीजिए और घर बैठे ही घूम लीजिए छत्तीसगढ़ अपना सुरक्षा स्वयं करें सैनिटाइजर मार्क्स सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करें बहुत आवश्यक काम हो तभी घर से बाहर निकले धन्यवाद
जय जोहार जय छत्तीसगढ़
#cgtouristguide
#caitirgarhgufakorba
#sankargufa
Ещё видео!