लेपाक्षी मंदिर - भगवान शिव का रहस्यमय स्थान । Lepakshi Temple Biggest Mystery Hindi #lepakshi
Hanging Pillar of Lepakshi Temple
दोस्तों यह मंदिर आंध्रप्रदेश के अनंतपुर(Anantpur) के निकट ही एक छोटा सा गाँव है लेपाक्षी (Lepakshi) जहाँ यह भव्य मंदिर(temple) स्थित है.
पहाड़ी पर होने के कारण इस मंदिर TEMPLE को कूर्म सैला भी कहते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार लेपाक्षी मंदिर लेपाक्षी Mandir का निर्माण अगस्त्य ऋषि ने करवाया था. यहाँ पर भगवान श्री वीरभद्र(lord Veerbhadra) का मंदिर भी उपस्थित है जिसके कारण यहाँ की देवी को भद्रकाली कहकर पुकारा जाता है.
Lepakshi Temple History in Hindi
एक पौराणिक कथा के अनुसार जब रावण सीता माता का अपहरण(kidnapped) करके अपने पुष्पक विमान से लंका लेकर जा रहा था. तभी जटायु ने उसे रोकने के लिए युद्ध किया. जिसमे जटायु घायल(injured) होकर धरती पर गिर गए, श्री राम सीता की खोज करते हुए इस स्थान पर पहुंचे और घायल(injured) जटायु से मिले. तब श्री राम ने जटायु को ‘ले पाक्षि’ कहकर पुकारा था. ले पाक्षि तेलगु शब्द है, जिसका हिंदी में अर्थ है ‘उठो पक्षी’ तभी से इस जगह का नाम लेपाक्षी(lepakshi) पड़ गया.
Largest Statue of Nandi
यहाँ भगवान् शिव(Lord Shiva) की सवारी नंदी की सबसे विशाल प्रतिमा(Statue) उपस्थित है. जिसके लम्बाई 27 फीट और ऊँचाई 15 फीट है. इस प्रतिमा(Statue) की विशेषता है कि यह अभी तक की एक ही पत्थर से बनी सबसे विशाल मूर्ती है.
Lepakshi temple Details
Opening and Closing Timings 6:00 am – 6:00 pm
Entry Fee No fee
Main Deity Veerbhadra
Nearest Airport Sri Sathya Sai Airport
Location Anantapur district, Andhra Pradesh
Photography Allowed
Poojas and Rituals performed at the Lepakshi Temple
Abhishek Timings From
Morning 7:00 AM – 7:30 AM
How to reach Lepakshi Temple
Train– Hindupur railway station is the nearest railways station to Lepakshi. It is located about 12 km away from the temple.
Road– Lepakshi has good road connectivity via Hindupur. Many private and government buses connect Hindupur to the rest of India. Also, one can hire a taxi service to reach their destination.
Air– Sri Sathya Sai Airport, Puttaparthi, Andhra Pradesh is the nearest to the temple. It is 58 km away from the Lepakshi temple.
Ещё видео!