आज दिनांक 29/8/21को जगतपुरा स्थित वीएन बिल्डेक के exclusive 444 साइट पर फ्लैट बुक करवाने वाले पीड़ित ग्राहकों द्वारा प्रदर्शन कर बिल्डर वीएन बिल्डेक द्वारा सात आठ सालो से निर्माण पूरा कर पजेशन नही दिए जाने के लिए विरोध किया पीड़ित व्यक्तियों द्वारा रेरा में भी केस दर्ज किया गया है एफआईआर भी हुई है लेकिन ऊंची पहुंच होने के कारण कोई सकारात्मक कारवाही करके कोई राहत पीड़ितो को नही दी गई है इस अवसर पर प्रदर्शन कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री संजीव मीणा ने सभी उपस्थित पीड़ित ग्राहकों का आव्हान किया कि यदि 15 दिवस मे बिल्डर द्वारा कोई सकारात्मक काम नही किया गया और जल्दी ही सभी पीड़ितो से संपर्क कर संतुष्ट नहीं किया गया तो सभी पीड़ित मिलकर साइट पर पुनः मिलकर बड़ा आन्दोलन करेंगे और सभी पीड़ित ग्राहक बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी और पैसे लेकर भाग जाने की साजिस रचने के लिए केस दर्ज कराकर अनिश्चित काल के लिए धरना देंगे इस अवसर पर विमला गुप्ता दीपक भूटानी मनोज चांदवानी और अन्य कई पीड़ित व्यक्तियों द्वारा भी बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपने विचार रखते हुए कार्यवाही के लिए समर्थन जताया और 15 दिवस बाद जो भी तारीख संजीव मीणा जी द्वारा तय की जाएगी उस पर सभी को उपस्थित होने के लिए सूचित कर सबकी सहमति आगे की कार्यवाही की रूपरेखा तय की जाएगी पीड़ित व्यक्तियों द्वारा बैंक से ऋण लेकर मासिक किस्त जमा कराई जा रही है और इधर बिल्डर द्वारा फ्लैट तैयार कर नही दिए जाने से दोहरी मार पड़ रही है इसके लिए पूरा हर्जाना देने के लिए भी बिल्डर को बाध्य किया जाएगा इस कार्यवाही के लिए किसी हद तक जाने के लिए सभी पीड़ित उपस्थित व्यक्तियों द्वारा सहमति जताई गई है 9414201506
Ещё видео!