संक्रामक रोगों का संचारण
(TRANSMISSION OF COMMUNICABLE DISEASES)
रोग निम्नलिखित विधियों द्वारा संक्रमण के रिजरवॉयर से स्वस्थ मनुष्य में संचारित होते हैं-
(A) प्रत्यक्ष संचारण (Direct Transmission)
1. सम्पर्क द्वारा (By Contact) : स्वस्थ व्यक्ति के संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से।
2. सूक्ष्म बिन्दुओं द्वारा या वायु द्वारा (By Droplets or by Air) : छींकने, खाँसने, थूकने या बातचीत करते समय संक्रमित व्यक्ति
के मुख से निकले सूक्ष्म बिन्दुकों द्वारा।
3. मृदा के सम्पर्क द्वारा (By Contact with Soil) : रोगयुक्त कारकों वाली मृदा के सम्पर्क से।
4. किसी जन्तु द्वारा काटने से : जैसे- कुत्ता, मच्छर, खटमल आदि।
5. माता द्वारा प्लेसेंटा से
(B) परोक्ष संचारण (Indirect Transmission)
1. वाहक द्वारा (by vector); जैसे-कीट या किसी अन्य जन्तु द्वारा रोगाणुओं का संचारण।
2. संदूषित भोजन व जल द्वारा।
3. संदूषित कपड़ों, क्रॉकरी, बर्तन, दरवाजों के हैण्डल, नल व सर्जिकल औजारों द्वारा।
Ещё видео!