लाही (Aphid)
आलू में लाही कीट का आक्रमण देखा जा रहा है। यह लाही गुलाबी या हरे रंग का होता है। यह पौधे की पत्तियों से रस चुसकर पौधे को कमजोर कर देता है, जिस कारण पत्तियों एवं तने छोटे एवं विकृत हो जाते हैं।
यह आलू में "Potato Leaf roll Virus" "आलू की पत्तियों को मोड़ देने वाला विषाणु (लीफ़रोल वायरस)" व्याधि के वाहक का भी काम करता है।
यह आलू फसल के अतिरिक्त सरसों एवं अन्य फसलों के भी प्रमुख कीट है।
प्रबंधन:-
(क) मित्र कीट का संरक्षण किया जाये ।
(ख) आलू फसल पर ऑक्सीडेमेटान- मिथाइल 25% ई०सी० का 1 लीटर / हे० या थियामेथोक्सम 25% WG 100 ग्रा० / हे० के दर से पानी के साथ घोल बनाकर छिड़काव करें।
Ещё видео!