बिहार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर बढ़ते दबाव के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नया प्लान बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, लालू सत्ता की बागडोर परिवार से निकलने देना नहीं चाहते हैं और ऐसे में तेजस्वी की जगह उनकी बहन रोहिणी आचार्य को इस कुर्सी पर बिठाया जा सकता है। रोहिणी फिलहाल हसबैंड और बच्चों के साथ सिंगापुर में रहती हैं। लालू-राबड़ी की दूसरे नंबर की बेटी हैं रोहिणी यानी वो मीसा भारती से छोटी हैं।
Ещё видео!