ASER ने अपनी रिपोर्ट 2019 में कई राज्यों के कई जिलों और कई गांवों में जा कर चार से आठ साल के कई हजार बच्चों के साथ मिलकर उनके साथ समय बिताकर कई खेल गतिविधियों के जरिये बच्चों के मनोविज्ञान के आधार पर तैयार की है। जिसके जरिये 8 साल तक के ग्रामीण बच्चों के व्यक्तित्व के अहम पहलुओं को सामने लाने का काम किया गया है। असल में ये रिपोर्ट बताती है कि किसी भी शख्स का शुरूआती जीवन यानि शुरूआती आठ साल उसके व्यक्तित्व के लिये कितने अहम होते है। असल में यही समय, उसके शारीरिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास का महत्वपूर्ण चरण होता है। ये रिपोर्ट दुनिया भर में किये गये अनुसंधानों के आधार पर बताती है कि छोटे बच्चों के उपयुक्त विकास के लिये प्रारंभिक वर्षों में अगर उनको अनुकूल वातावरण और उपयुक्त संसाधन मिले तो बच्चों को आगे स्कूल और दैनिक जीवन में बहुत फायदा होता है। इस रिपोर्ट में बच्चों को सिखाने, समझाने और पढाने की जिम्मेदारी निभाने वाले शिक्षको की विधाओं पर भी रिसर्च की गई है और बताया गया है कि कैसे खेल आधारित गतिविधियों के जरिये बच्चों की तार्किक, रचनात्मक और संज्ञानात्मक कौशल का विकास संभव है। विशेष के इस अंक में आपको बतायेंगे कि असर रिपोर्ट क्या है और इसको तैयार करने का आधार क्या होता है, साथ ही बतायेंगे कि शुरूआती शिक्षा और बच्चों के स्कूल में नामांकन को लेकर रिपोर्ट क्या कहती है, इसी के साथ ये भी जानने की कोशिश होगी कि नई शिक्षा नीति में प्रारंभिक शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने के लिये क्या कहा गया है
Anchor - Ghanshyam Upadhyay
Producer - Rajeev Kumar, Abhilasha Pathak
Production - Akash Popli
Reporter - Bharat Singh Diwakar
Graphics - Nirdesh, Girish, Mayank
Video Editor - Harish Mourya, Pitamber Joshi
Social Media - Aparna, Purna Chandra Mohapatra
Ещё видео!