Why we celebrate KARMA PUJA ? | कर्मा पूजा कहानी और कथा | JHARKHAND SPECIAL | Shambhu Mehta
Why we celebrate KARMA PUJA ? | कर्मा पूजा कहानी और कथा | JHARKHAND SPECIAL
#karampuja
#jharkhand
#culture
#madhubani #madhubani #MADHUBAN
DISCLAIMER -
Music - [ Ссылка ]
Epic trailer music for teasers, tv spots, trailers...
Follow me on Instagram : [ Ссылка ]...
Download At : [ Ссылка ]...
Contact : mamounetaleb.music@gmail.com
30-second Epic Trailer music (No Copyright)
#credit
#credit_all_copyright_used
Images are subject to original owner iamges are not my own creation.
करमा और धरमा की कहानी
एक समय की बात है. झारखंड प्रांत में करमा और धरमा दो भाई रहते थे. करमा लोगों को कर्म का महत्व बताता था. धर्मा लोगों को शुद्ध आचरण करने और धार्मिक जीवन जीने का रास्ता बताता था. करम को लोग देव स्वरूप मानते थे. उन्हें खुश करने के लिए लोग उनकी पूजा-अर्चना करते थे. हर साल उनके सामने नृत्य भी करते थे. उसी परंपरा को आज भी लोगों ने बनाये रखा है. उसी तर्ज पर आज भी लोग करमा का त्योहार मनाते हैं.
कर्मसेनी देवी को प्रसन्न करने के लिए करते हैं करम की पूजा
झारखंड की कुछ जनजातियों का मानना है कि कर्मी नामक वृक्ष पर कर्मसेनी देवी (Karmaseni Devi) रहती हैं. यदि उन्हें प्रसन्न कर लिया जाये, तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. देवी को खुश करने के लिए ही लोग घर में करम वृक्ष (Karam Tree) की डाली गाड़कर उसकी पूजा करते हैं. रात भर लोग नाचते-गाते हैं.
करम ने ईष्ट देव को मनाने के लिए पूरी रात किया नृत्य
झारखंड (Jharkhand) से सटे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अलग-अलग जिलों की अलग-अलग जनजातियों का मानना है कि करम पर जब विपत्ति आन पड़ी, तो उसने अपने ईष्ट देव को मनाने के लिए पूरी रात नृत्य किया. इसके बाद उसकी विपत्ति दूर हो गयी. इसलिए इस त्योहार में लोग रात भर नाचते हैं.
करम देवता की पूजा से अच्छी होती है फसल
छत्तीसगढ़ में रहने वाली उरांव जनजाति (Oraon Tribe) की मान्यता है कि करम देवता की पूजा करने से फसल अच्छी होती है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए ही लोग रात भर नृत्य करते हैं.
पिलचू बूढ़ी ने बेटियों के लिए किया था करमा पर्व
आदिवासियों के धार्मिक ग्रंथों और लोक कथाओं के अनुसार, करमा पूजा की शुरुआत पिलचू बूढ़ी (प्रारंभिक मानव माता) ने अपनी बेटियों के लिए की थी. तब से बहनें अपने भाइयों की रक्षा और प्रकृति की पूजा के रूप में करम डाली की पूजा करती हैं.
Why and How Karma Puja is Celebrated?
करमा झारखंड के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह पर्व झारखंड के अलावा ओडिशा, बंगाल, छत्तीसगढ़ और असम में आदिवासी समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। करमा पर्व भादो महीना के शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन मनाया जाता है। इस पर्व को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य है बहनों द्वारा भाईयों के सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना करना है। झारखंड के लोगों की परंपरा रही है कि धान की रोपाई हो जाने के बाद प्रकृति की पूजा कर अच्छे फसल की कामना करते हैं। झारखंड में प्रकृति के पूजन की परंपरा सदियों से है। करमा पर्व के अवसर पर करम डाली की पूजा की जाती है।
ऐसी मान्यता है कि इस पर्व को बहनों द्वारा भाइयों के लिए मनाया जाता है। इसके अलावा यह प्रकृति का भी प्रतीक है. बहनें अपने भाईयों के सुख-समृद्धि और दीर्घायु होने की कामना इस दिन करती हैं। करमा पर्व के कुछ दिन पहले युवतियां नदी या तालाब से बालू उठाती है। नदी या तालाब से स्वच्छ और महीन बालू उठाकर डाली में भरी जाती है। इसमें सात प्रकार के अनाज बोती है, जौ, गेहूं, मकई, धान, उरद, चना, कुलथी आदि और किसी स्वच्छ स्थान पर रखती हैं। दूसरे दिन से रोज धूप, धूवन द्वारा पूजा-अर्चना कर हल्दी पानी से सींचती है। चारों ओर युवतियां गोलाकार होकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर जावा जगाने का गीत गाती हैं और नृत्य करती हैं।
पूजा के दिन बहनें नए वस्त्र पहनकर, पैरों में अलता लगाकर तैयार होती है। इसके बाद शाम के समय गांव के बड़े बुजुर्ग नए वस्त्र पहनकर मंदार बजाते, नाचते गाते हुए करम डाली काटने जाते है। वहां पहुंचकर करम पेड़ का पूरे श्रद्धा से पूजा-अर्चना करके पेड़ चढ़कर तीन डालियां काटता है और साथ लेकर पेड़ से उतरता है इसमें यह भी ध्यान रखना होता है कि करम डाली जमीन पर गिरे नहीं। इसके बाद करम को घर के आंगन में विधिपूर्वक गाड़ा जाता है। बहनें सजी हुई थाली लेकर डाली के चारों और पूजा करने बैठ जाती है। करम राजा से प्रार्थना करती है कि हे करम राजा! मेरे भाई को सुख समृद्धि देना। इसके बाद सभी रात भर नृत्य करते हुए उत्सव मानते हैं और सुबह पास के किसी नदी में विसर्जित कर दिया जाता हैं। इस अवसर पर एक विशेष गीत भी गाये जाते हैं।
karma jharkhand song
karam story
karam jharkhand video
karma jharkhand festival
karma jharkhandi song
karma jharkhand festival 2022
karma jharkhand
jharkhand karma geet
jharkhandi karama jhumar
karama puja geet
Telegram link - [ Ссылка ]
Facebook - [ Ссылка ]...
whatsapp -
[ Ссылка ]...
Ещё видео!