बोहत बार हार्ट पेशेंट्स, या दिल के बीमारिसे परेशान रहनेवाले लोगोका सवाल होता है की उनका diet क्या होना चाहिए जिससे उनका हार्ट ठीक तरह से काम करे और उसपे pressure न आये। इस वीडियो में Dr Abhijit Palshikar (Interventional and Consultant Cardiologist) हमें हार्ट पेशेंट्स केलिए आहार (Diet for Heart Patient) इसके बारे में विस्तार से समझायेंगे।
Heart attack से प्रोन patients का आहार क्या होना चाहिए ?
वैसे देखा जाये तो इस सवाल का सीधा जवाब ऐसा है की पेशेंट्स को कोई भी खाना छोड़ना नहीं है, हर तरह का खाना हमारे शरीर के लिए जरुरी होता है लेकिन इसी के साथ हमें ये ध्यान रखना है की हम कितना consume कर रहे है। कोई भी चीज़ हद से ज्यादा अच्छी नहीं होती ये हमें हमारे बड़ेबुजुर्ग बताते है जो की यहाँ भी लागू होती है।
कोनसे खाने पर हमें control रखना चाहिए?
हार्ट पेशेंट्स को तला, चिकना खाना जैसे की बटाटावड़ा, भजिया, बेकरी प्रोडक्ट्स ज्यादा मात्रा मे खाना नहीं है। non - veg मे तेल, fats होते है जो हमें कम ही खाने है। लोग सोचते है की अगर वो एक diet plan लगाएंगे और उसी हिसाब से खाना खाएंगे तो उनको हार्ट प्रोब्लेम्स से लड़ने में मदत होगी लेकिन पेशंट्स ये डाइट प्लान थोड़े दिनों बाद छोड़ देते है जिसका फिर कुछ use नहीं होता।
जो लोग non - veg खाते है उनके लिए कुछ tips -
1 खाने से तेल निकालकर खाये।
2 Fish - Chicken -Mutton ये आर्डर हमेशा ध्यान रखना है। फिश खाना मटन और चिकन खाने से अच्छा होता है जिससे शरीर को आवश्यक vitamins मिलते है।
3 तला हुआ नॉन वेज खाने से बेहतर पकाया हुआ या तंदूर किआ हुआ खाना खाए।
अंत में हमें यही बात ध्यान में रखनी है की हर तरह का खाना खाये पर कितना खाना है इसपर कण्ट्रोल रखे, अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखे।
अगर कोई और सवाल हो तो हमे जरूर लिखिए: feedback@sahyadrihospitals.com
हम आपके सरे सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे |
Check out other related videos:
1.Heart Attack के कुछ महत्वपूर्ण लक्षण : [ Ссылка ]
2. The Ultimate Diet for Healthy Heart: [ Ссылка ]
---------------------------------------------------------
About Sahyadri Hospitals Ltd.:
Sahyadri Hospitals is the largest chain of hospitals in Maharashtra. It is the brainchild of Dr Charudutt Apte, one of India’s most renowned Neurosurgeons and more importantly an ardent practitioner of ethical medical practices.
The Sahyadri group has 8 Hospitals with more than 900 beds and 200 ICU beds. Currently, we have more than 2000 clinicians along with 2600 supporting staff. Sahyadri Hospitals has touched the lives of more than 50 lakh people by providing quality care.
Thanks!
#healthyheart #dietforhealthyheart #heartpatientdiet #sahyadrihospitals
Ещё видео!