राजस्थान के मरुस्थल के लोगो का जीवन संघर्ष और ज़मीनी हकीकत। बेहद ख़तरनाक, गल जाती हैं हड्डियां।*Hindi
सांभर में नमक की प्राकृतिक झील ( Sambhar Lake ) से निकली आबोहवा की बयार से कभी टीबी यानी क्षय और सांस के रोगी को बहुत राहत मिलती थी। 90 वर्ग मील में करीब आठ से दस फीट तक जल से लबालब झील की हवा में नमक का मिश्रण होने से श्वास और टीबी के मरीज महीनों तक सांभर में रहते थे...
जयपुर। सांभर में नमक की प्राकृतिक झील ( Sambhar Lake ) से निकली आबोहवा की बयार से कभी टीबी यानी क्षय और सांस के रोगी को बहुत राहत मिलती थी। 90 वर्ग मील में करीब आठ से दस फीट तक जल से लबालब झील की हवा में नमक का मिश्रण होने से श्वास और टीबी के मरीज महीनों तक सांभर में रहते थे। झील के किनारे पर सेठ साहूकारों ने रोगियों के लिए बगीचियां बना रखी थी। उस जमाने में क्षय को असाध्य रोग माना जाता था और इसका कोई ठोस उपचार भी नहीं था। गुलाब सागर, सुख सागर और सीता सागर के पास रोगी झील की हवा का सुख भोगते थे। अंग्रेज शासकों ने नमक कारोबार की इस मुख्य झील के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने वर्षों पहले झील को रेलवे लाइन से जोड़ा और नमक पिसाई के संयत्रों को चलाने के लिए जयपुर से पहले सांभर में बिजली पहुंचाई। मानसून आगमन के पहले जल आवक के नदी नालों से अतिक्रमण रोकने और देशी-विदेशी पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिहाज से 40 स्थानों पर चौकियां कायम कर देते।
राजस्थान का पहला केंद्रीय बैंक यही खोला गया झील की भराव क्षमता को हमेशा आठ से दस फीट तक रखने के हिसाब से ढाई लाख टन से अधिक नमक नहीं बनाया जाता। झील का जल स्तर बना रहता था तब पचास कोस तक का भूजल स्तर ऊपर रहता। फुलेरा में पांच फीट नीचे पानी झलकता रहा।
खारे पानी की झीलें मुख्यतः टेथिस सागर के अवशेष का परिणाम है इसका एक उदाहरण साम्भर झील के रूप मे है। रेगिस्तान में खारे पानी की झीलों को प्लाया तथा तटीय इलाकों में खारे पानी की झीलों को कयाल/लेंगून कहते हैं ।
भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील चिल्का झील उड़ीसा है। भारत की दूसरी सबसे बड़ी व राज्य की सबसे बड़ी खारे पानी की झील सांभर झील जयपुर हैं। सांभर राज्य का सबसे बड़ा नमक उत्पादन केंद्र एवं एशिया का सबसे बड़ा अंत स्थलीय नमक उत्पादन केंद्र है।
स्थिति ( Location of Sambhar Lake )
सांभर झील जयपुर से 70 किमी. दूर फुलेरा नामक स्थान पर 27° उत्तरी अक्षांश से 29° उत्तरी अक्षांश तथा 74° पूर्वी देशांतर से 75° पूर्वी देशांतर के बीच अवस्थित है।
सांभर झील जयपुर, अजमेर, नागौर तीनो जिलो की सीमा पर है।
इस झील की धरातलीय ऊंचाई समुद्र तल से 300-400 मी. के मध्य स्थित है।
यह झील लगभग 32 किमी. लम्बी एवं 3-12 किमी. चौड़ी है । एवं वर्षा ऋतु में इसका विस्तार 145 किमी. तक हो जाता है।
इसका मुख्य अपवाह क्षेत्र 500 वर्ग किमी. है ।
इसका अपवाह क्षेत्र उतर में कांतली नदि बेसिन से , पूर्व में बान्डी नदी प्रवाह क्रम , दक्षिण मे मासी नदी बेसिन व पश्चिम में लुनी नदी बेसिन से घिरा हूआ है ।
सांभर झील में गिरने वाली नदियां ( Rivers falling into the lake of Sambhar )
सांभर झील में चार नदियां अपना जल गिराती है-
उत्तर दिशा से मेंथा
दक्षिण दिशा से रूपनगढ़
खारी
खंडेला
सांभर झील में नमक उत्पादन ( Salt production in Sambhar lake )
भारत के कुल नमक उत्पादन का 8.7% यहीं से उत्पादित होता है ।सांभर झील में 4 मीटर की गहराई तक लगभग 350 लाख टन नमक प्राप्त होता है।यहाँ पर 4000MW का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जायेगा ।
सांभर झील में नमक बनाने की दो विधियां हैं?
बाह्य नदियों द्वारा
केशाकर्षण पद्धति
बाह्य नदियों द्वारा- मेंथा, रूपनगढ़, खारी, खंडेला नदियां लगभग 157867 टन नमक बहाकर हर वर्ष सांभर झील में जमा करती है।
ययाति की साम्राज्य स्थली , चौहानो की राजधानी , अकबर की विवाह स्थली , जहांगीर का ननिहाल , संत दादू की पुण्य भूमि , शाकम्भरी माता का मंदिर , नालीसर मस्जिद आदि स्थान लोकतीर्थ देवयानी (तीर्थों की नानी ) के नाम से प्रसिद्ध साम्भर में है ।
नोट – साम्भर झील को अंग्रेजों ने 1817 लीज पर लिया तथा साम्भर झील में नमक क्यार पद्धति से बनाया जाता है ।गुजरात का राज्य पक्षी राजहंस व विरह का प्रतीक कूरजा पक्षी (खिंचन गाँव फलोदी जोधपुर से ) विचरण के लिय आते है।
Sambhar Lake, Sambhar, Sambhar Hunt, Sambhar village, Sambhar Lake in Rajasthan, Sambhar Lake Birds Dead, Sambhar Salt Lake, Sambhar Salt Lake in Rajasthan, ambhar me dhaamik sthal,Center and state plant in Sambhar lake,lakes of Rajasthan,Location of Sambhar Lake,Rajasthan bhugol,rajasthan bhugol for compitition exam,rajasthan bhugol notes for 1st grade exam,rajasthan bhugol notes for ras exam,Rajasthan Geography,Rajasthan Geography notes,rajasthan geography study material in hindi,rajasthan ki jheel,rajasthan lake,Rajasthan lakes,saambhar jheel me girane vali nadiya,Salt production in Sambhar lake,Sambhar jheel,Sambhar jhil,Sambhar Lake, Sambhar Lake in rajasthan, Sambhar Lake history, Sambhar Lake timings, how to reach Sambhar Lake, सांभर झील का इतिहास, सांभर झील कैसे पहुंचे, ambhar salt lake rajasthan News in hindi, news in hindi, sambhar salt lake rajasthan news, latest sambhar salt lake rajasthan news, breaking sambhar salt lake rajasthan news, sambhar salt lake rajasthan, जयपुर सांभर झील, Sambhar Lake Jaipur, sambhar lake salt hindi, sambhar jheel in hindi, why sambhar lake is salty, sambhar salt, sambhar namak, sambhar lake in which district, sambhar lake flamingos, chilika lake in hindi, sambhar jhil kaha hai, राजस्थान के मरुस्थल के लोगो का जीवन संघर्ष और ज़मीनी हकीकत। बेहद ख़तरनाक, गल जाती हैं हड्डियां।*Hindi.,.
Ещё видео!