बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री 23 दिसंबर से बिहार की यात्रा पर निकल रहे हैं, जिसका नाम इस बार 'प्रगति यात्रा' रखा गया है. नीतीश कुमार की यह यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू होगी. इसके पहले चरण में पांच जिलों का दौरा शामिल किया गया है. पहले चरण की यात्रा 28 दिसंबर को खत्म होगी. इस दौरान नीतीश कुमार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर और वैशाली जिला का दौरा करेंगे.
#nitishkumar #pragatiyatra #aajtaknews
Aaj Tak HD| Hindi News | Aaj Tak Live | Aajtak HD News | आज
Ещё видео!