हरिद्वार, सप्त पुरियों में से एक पुरी है और ४ कुंभ क्षेत्रों में से एक है । यही वह स्थान है जहाँ पर भगवती गंगा सबसे पहले समतल होकर बहती हैं । हर बारह वर्षों में यहाँ पर कुंभ पर्व का आयोजित किया जाता है । यहाँ पर कुंभ का योग तब आता है जब भगवान सूर्य मेष राशि में प्रवेश करते हैं और देवगुरु बृहस्पति कुंभ राशि में होते हैं । परंतु इस बार का कुंभ कुछ खास है। अबकी बार का कुंभ बारह वर्षों में न होकर ग्यारह वर्षों बाद आयोजित हो रहा है ।
Ещё видео!