खलीलाबाद-बहराइच रेलमार्ग पर बनने वाले स्टेशन:
बहराइच, आजातपुर, धुंसवा बरडेहरा, हरिहरपुर, भिनगा, बिशुनपुर रामनगर, लक्ष्मनपुर, एकौना, श्रावस्ती, हसुवाडोल, झारखंडी, बलरामपुर, खगई जाेत, महेशबारी, श्रीदत्त गंज, कपऊशेरपुर, ऊतरौला, चिरकुटिहा परिमनिहा, बंजरहा, धनखरपुर, डुमरियागंज, टिकरिया, भागोभार, रमवापुर दूबे, बांसी, खेसरहा, पसाई, मेंहदावल, बखिरा, बघौली बाजार और खलीलाबाद।
यूपी में खलीलाबाद से बलरामपुर होते हुए बहराइच नई रेलवे लाइन में ग्रेडिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है. बलरामपुर और झारखंडी स्टेशन को जंक्शन बनाने की मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही प्रदेश के एक श्रावस्ती के लोगों का सालों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है. उन्हें आजादी के बाद अब जाकर ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है. इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.
खलीलाबाद से बलरामपुर के रास्ते बहराइच तक नई रेल लाइन बनाने का प्रोजक्ट चल रहा है. इस 240 किमी लंबी रेल लाइन परियोजना में पटरियां बिछाने की तैयारियों के साथ ही स्टेशनों की ग्रेडिंग का काम भी लगभग पूरा हो गया है. इसके बाद बलरामपुर और झारखंडी रेलवे स्टेशन को जंक्शन बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार ने 4940 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है. इस रेल लाइन से जुड़े बलरामपुर स्टेशन के पास एक क्षेत्र के लोगों को आजादी के बाद ट्रेन की सुविधा मिलेगी.
Ещё видео!