#deoria #deorianews #deoriapolice
उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया में निहाल सिंह हत्याकांड और छात्र नेता विशाल सिंह हत्याकांड का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था कि इससे पहले ही एक व्यक्ति को दावत के बहाने बुलाकर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया... हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया... लेकिन लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई... वहीं रविवार को ग्रामीणों ने मृतक के शव को बरियारपुर थाना क्षेत्र के चौराहे पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दी... इस दौरान परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे... वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी और सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर समझाने की कोशिश की... लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे... हालांकि कुछ देर बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और जाम खुलवाया.. अधिकारीयों के आश्वासन पर परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए...
दरअसल, ये मामला जिला देवरिया में बरियारपुर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव का है... मृतक के परिजनों का आरोप है कि अजय कुमार मिश्र उर्फ मंटू मिश्रा को कुछ लोग बुधवार रात दावत के बहाने बुलाकर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था... इसके बाद घायल मंटू मिश्रा को देवरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया... गंभीर हालत की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर रेफेर कर दिया फिर वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया... लेकिन अजय कुमार मिश्र उर्फ मंटू मिश्रा की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई... मृतक की पत्नी सरिता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि हमला करने वाले उनके जानकार थे... सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी..
इसी तरह की तमाम खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और बेल आइकॉन को दबा दीजिये जिससे आप तक फौरन खबरें पहुंच सके.
Visit Amritvichar Website: [ Ссылка ]
Subscribe Amritvichar Youtube channel: [ Ссылка ]
Like Amritvichar on Facebook: [ Ссылка ]
Follow Amritvichar on Twitter: [ Ссылка ]
Follow Amritvichar on Instagram: [ Ссылка ]
For advertisements e-mail us at: amritvichar120@gmail.com
#amritvichar #amritvicharlatestnews #amritvicharvideonews #amritvicharnewsbareilly
Ещё видео!