मिलिए बॉलीवुड की स्टंटवुमन गीता टंडन से. गीता ने ऐश्वर्य राय, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और परिणीति चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियों के बॉडी डबल के रूप में काम कर चुकी हैं. गीता के बचपन में ही उनकी माँ का निधन हो गया. जल्दी ही उनकी शादी हो गई और 17 साल की उम्र में पहला बच्चा भी. मगर दो बच्चों के साथ उन्हें पति का घर छोड़ना पड़ा. देखिए कैसे बनीं वो स्टंटवुमन.
#BBCHindi #women #women #bravewomen #stuntwomen #bollywood #aishwaryarai #kareenakapoor #deepika #parineeti #moviestunts
Ещё видео!