#NandiBhagwan#lordShiva #नंदीमहाराज #पूजाविधि
नंदी महाराज की पूजा में सफेद तिल चढ़ाएं दूध दही चढ़ाएं और खीर का भोग लगाएं सफेद फूल अर्पित करें जो धतूरा भांग बेल पत्र भी चढ़ाएं शिव मंदिर जाकर नंदी के समस्त तिल के तेल का दीपक जलाएं
*नंदी पर चढ़ाया हुआ सिक्का लाकर अपने पर्स में रखने से प्रोफेशनल लाभ होता है
*पानी में अपनी छाया देख कर नंदी पर चढ़ाने से शारीरिक कष्ट दूर होते हैं
नंदी भगवान भोलेनाथ के गाने और भगवान के सामने पैर मोड़कर बैठते हैं अच्छी नियत और निष्ठा का प्रतीक माना जाता है परिश्रम ही समझता है और 2 दिन में नंद जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए जब से ध्यान में होते हैं नंदी खुली आंखों से खुले कान से ध्यान देते हैं भगवान शिव की तपस्या में विघ्न ना पड़े इस सेवा में तैनात रहते हैं जो भी भक्त भगवान के पास अपनी समस्या लेकर आता है उन्हें नंदी वही रोक लेते हैं और अपने ध्यान से उनकी सारी समस्याएं सुनते हैं और भगवान शिव को सारी बात बता देते हैं नंदी के गले में घंटी पहनाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं नदी के बाएं कान में धीरे से अपनी मनोकामना कहे धीरे से कोई दूसरा ना सुना समस्त से परिवार की पूजा अभिषेक करने के साथ शिव भगवान की पूजा में नंदी पूजा का विशेष महत्व होता है
#संकट चतुर्थी व्रत पूजा विधि
#[ Ссылка ]
Ещё видео!