Rajasthan Water Fountain updates: राजस्थान के जैसलमेर में जमीन से पानी का फव्वारा निकलना बंद हो गया है। जमीन से निकल रहे पानी को प्रशासन और एक्सपर्ट की टीम ने रोका। प्रशासन और ओएनजीसी की टीम ये जांच कर रही है कि ये पानी कहां से और क्यों निकला। भूगर्भ वैज्ञानिकों ने बताया कि भूगर्भ में सैंड स्टोन में दबे भूजल भंडारण के पंचर होने से ये पानी एक साथ बाहर आया। जिसके कारण ये पानी 8-10 फीट की ऊंचाई तक बाहर निकला। बता दें कि जैसलमेर में बोरवेल खुदाई के दौरान अचानक जमीन से पानी का फव्वारा निकल पड़ा..वहीं बोरिंग मशीन जमीन में समां गईं। पानी के प्रेशर से 15-20 फीट का गड्ढा बन गया था। लोगों का कहना है कि पानी की धार करीब 10 फीट गहरी बताई जा रहा है, जिसके बाद ओनजीसी की मदद की ली गई है। बता दें कि ट्यूलबेल के लिए जो खुदाई की जा रही थी, ये पानी वहीं से आ रही है। लोगों को आसपास के एरिये को खाली करने के लिए कहा गया है। एहतियात बरतते हुए मौके पर पुलिस प्रशासन को मौके पर लगाया गया है। जमीन से
गैस के निकलने की बात कही जा रही है।
In Jaisalmer, Rajasthan, the fountain of water has stopped coming out of the ground. The administration and a team of experts stopped the water coming out of the ground. The administration and the ONGC team are investigating from where and why this water came out. Geologists told that this water came out all at once due to the puncture of the groundwater storage buried in sandstone underground. Due to which this water came out to a height of 8-10 feet. Let us tell you that while digging a borewell in Jaisalmer, suddenly a fountain of water came out from the ground...the boring machine got sank in the ground. A 15-20 feet deep pit was formed due to the pressure of water. ONGC's help has been taken. Let us tell you that this water is coming from the excavation that was being done for the tube well. People have been asked to vacate the surrounding areas. There is talk of gas coming out from the ground.
#rajasthanwaterfountainupdates #saraswatiriver #waterheavyflow #indianews
Ещё видео!