दिल्ली के करोलबाग चौराहे पर बस नज़र घुमाईये और आपको मैट्रो की ब्लू लाइन के बगल में भगवान हनुमान की विशालकाय मूर्ति दिखेगी ... 108 फीट ऊँची और 600 टन भारी ये मूर्ति दिल्ली वालों को तो खींचती ही है , देश विदेश के श्रद्धालु भी खिंचे चले आते हैं ... इतना ही नहीं फिल्म इंडस्ट्री भी इस मूर्ति और इसकी लोकेशन की दीवानी है ... साल 1994 में ये मूर्ति बननी शुरू हुई और
साल 2007 में ये मूर्ति बनकर पूरी हुई ...आप भी देखिए, करोलबाग के इस हनुमान मंदिर को ....
Ещё видео!