Planting bonsai trees is an art and bonsai expert Professor Dr. Sushil Lega is teaching us this art. Dr. Sushil is working as Professor in Haryana Agricultural University, Hisar. His hobby of gardening made the whole house a garden. In all, 700+ saplings were grown in every corner of the house which has become a selfie point for the passersby. Along with this, Dr. Sushil is also expert in planting bonsai plants. He has planted many bonsai trees in his house. Today in this video Dr. Sushil will teach us how to plant bonsai tree at home and how to take care of bonsai tree and will also give tips on how to grow 50 years old tree in just 2 feet pot.
Bonsai Tree लगाना एक कला है और ये कला हमे सीखा रहे हैं बोनसाई एक्सपर्ट प्रोफेसर डॉ सुशील लेगा। डॉ सुशील हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हिसार में प्रोफेसर के पद पर कार्य कर रहे हैं । इनके गार्डनिंग के शौक़ ने पूरे घर को गार्डन बना दिया। घर के कोने कोने में कुल मिलाकर 700+ पोधे उगा दिये जो राहगीरों के लिए सेल्फ़ी प्वाइंट बना हुआ है। साथ ही डॉ सुशील बोनसाई ट्री लगाने में भी एक्सपर्ट हैं। इन्होंने अपने घर में बहुत से बोनसाई ट्री लगा रखे हैं। आज हमे इस वीडियो में डॉ सुशील घर में बोनसाई ट्री लगाना सिखायेंगे और साथ ही टिप्स भी देंगे की कैसे बोनसाई ट्री की देखभाल कर हम मात्र 2 फीट के गमले में 50 साल का पेड़ उगा सकते हैं।
#bonsaitree #bonsaitreesforbeginners #bonsaitreeexpert #uniquefarming
Ещё видео!